Breaking News

लौंडा नाच पर लगी पाबंदी, बीवी ने किया ऐसा बवाल कि पति भी रह गया दंग

 

जमुई जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र के डोमटोली गांव में शनिवार की देर रात पति ने पत्नी को लौंडा नाच देखने से रोका तो पत्नी ने कुएं में छलांग लगा दी। हालांकि कुएं में पानी कम रहने के कारण पत्नी की जान बच गईं। स्थानीय लोगों ने बताया की पति राजेंद्र तूरी देर रात झाझा से काम कर लौटे थे तो उन्होंने देखा कि गांव के ही तांती टोला में लौंडा नाच का कार्यक्रम हो रहा है।

नजदीक आने पर उन्होंने देखा कि उनकी पत्नी नंदनी देवी भी नाच का लुत्फ उठा रही है। पत्नी को नाच देखते हुए पति को आ गया गुस्सा फिर क्या नाराज़ पति ने पत्नी को खूब डांट फटकार लगाई। सैकड़ों लोगों के बीच डांट फटकार सुनकर पत्नी नंदनी गुस्से में घर चली आई जिसके पीछे-पीछे पति भी घर वापस लौट आया।

घर लौटने के बाद पति पत्नी के बीच विवाद काफी बढ़ गया जिसके बाद नंदिनी ने गुस्से में घर के बगल स्थित कुएं में छलांग लगा दी। गनीमत रही कि कुआं में पानी कमर तक ही था लेकिन कुआं काफी गहरा था। जिसके कारण नंदिनी की जान तो बच गई लेकिन नंदिनी को शरीर और सर में गंभीर चोट आई। वही पत्नी के कुएं में कूदने के बाद पति ने शोर मचाकर अगल-बगल के स्थानीय लोगों को जुटाया।

जिसके बाद कई घंटों के मशक्कत के बाद पत्नी को बाहर निकाला गया। कुएं से निकलने के बाद पत्नी दर्द से कराह रही रही थी। पति ने तुरंत पत्नी को लेकर स्थानीय चिकित्सक के पास गए और पत्नी का इलाज करवाया। जब इसकी सूचना पत्नी के मायके वालों को मिली तो आनन फानन में नंदनी की मां और पिताजी आज सुबह उसके घर पहुंचे और उसे अपने साथ ले गए।

 

 

 

About NW-Editor

Check Also

एक ही परिवार के 5 लोगों ने जहर खाया, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान!

आरा/बिहिया: भोजपुर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर, जहां एक ही परिवार के पांच …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *