नई दिल्ली: साउथ डिस्ट्रिक के आंबेडकर नगर इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक युवक, दिनेश कुमार (28), पर उसकी पत्नी ने देर रात खौलता हुआ तेल डाल दिया और फिर लाल मिर्च पाउडर छिड़क दिया। दर्द से कराह रहे दिनेश को पहले मदन मोहन मालवीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल वह आईसीयू में भर्ती हैं और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने दिनेश के बयान के आधार पर तीन अक्टूबर को मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
क्या है मामला?
पुलिस के मुताबिक, दिनेश कुमार अपने परिवार के साथ मदनगीर में किराए के मकान में रहते हैं। उनके परिवार में उनकी पत्नी और एक छोटी बेटी है। दिनेश एक फार्मा कंपनी में काम करते हैं। उन्होंने पुलिस को दिए बयान में बताया कि दो अक्टूबर को ड्यूटी से घर आकर खाना खाकर सो गए थे। उनकी पत्नी और बेटी भी पास में ही सो रही थीं। रात करीब 3.15 बजे उन्हें अपने शरीर में जलन महसूस हुई और आंख खुल गई। उन्होंने देखा कि उनकी पत्नी ने उन पर खौलता हुआ गर्म तेल डाल दिया था। इसके बाद, गर्म तेल से हुए जख्मों पर पत्नी ने लाल मिर्च पाउडर छिड़क दिया।
दर्द से दिनेश की चीख सुनकर…
दर्द से दिनेश की चीख सुनकर मकान मालिक ऊपर आए। अंदर का मंजर देखकर उन्होंने तुरंत पड़ोस में रहने वाले दिनेश के जीजा रामसागर को घटना की जानकारी दी। रामसागर ने घायल दिनेश को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। यह घटना घरेलू हिंसा का एक गंभीर मामला है और पुलिस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है। दिनेश की हालत नाजुक बनी हुई है और परिवार सदमे में है। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके।