मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक पति ने एसपी ऑफिस में अनोखा शिकायती आवेदन दिया है. पति ने इसमें पत्नी के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए हैं. पति का कहना है कि उसकी पत्नी उसे धमका रही है. कह रही है कि वो पति से ज्यादा सुंदर है, इसलिए अब वो उसके साथ नहीं रहेगी. साथ ही पति को धमकी भी दे रही है कि ससुराल वापस नहीं आएगी. जोर जबरदस्ती की तो उसे जान से भी मार सकती है. मामला ओरछा रोड थाना क्षेत्र के ग्राम भगवंतपुरा का है. यहां रहने वाले विनोद अहिरवार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक अनोखा शिकायती आवेदन दिया है, जिसमें उसने अपनी पत्नी गोमती अहिरवार पर संगीन आरोप लगाए हैं. विनोद का कहना है कि जिस पत्नी को उसने कड़ी मेहनत से पढ़ाया-लिखाया, अब वो उसे छोड़कर मायके चली गई है. ससुराल वापस नहीं आना चाहती. साथ ही उसे जान से मारने की धमकी भी दे रही है.
