Breaking News

‘पत्नी कहती है मैं खूबसूरत हूं, इसलिए नहीं रहूंगी तुम्हारे साथ!’ शादी के दो साल बाद बदले पत्नी के तेवर, पति को दी धमकी और रखी अजीब शर्त

मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक पति ने एसपी ऑफिस में अनोखा शिकायती आवेदन दिया है. पति ने इसमें पत्नी के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए हैं. पति का कहना है कि उसकी पत्नी उसे धमका रही है. कह रही है कि वो पति से ज्यादा सुंदर है, इसलिए अब वो उसके साथ नहीं रहेगी. साथ ही पति को धमकी भी दे रही है कि ससुराल वापस नहीं आएगी. जोर जबरदस्ती की तो उसे जान से भी मार सकती है. मामला ओरछा रोड थाना क्षेत्र के ग्राम भगवंतपुरा का है. यहां रहने वाले विनोद अहिरवार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक अनोखा शिकायती आवेदन दिया है, जिसमें उसने अपनी पत्नी गोमती अहिरवार पर संगीन आरोप लगाए हैं. विनोद का कहना है कि जिस पत्नी को उसने कड़ी मेहनत से पढ़ाया-लिखाया, अब वो उसे छोड़कर मायके चली गई है. ससुराल वापस नहीं आना चाहती. साथ ही उसे जान से मारने की धमकी भी दे रही है.

विनोद अहिरवार ने अपनी शिकायत में विस्तार से बताया:  मेरी शादी जून 2023 में गोमती अहिरवार से हुई थी. उस समय गोमती केवल 12वीं कक्षा तक पढ़ी हुई थी. मैं आर्थिक रूप से खुद भी इतना मजबूत नहीं हूं. फिर भी मैंने पत्नी को आगे पढ़ाने का फैसला लिया. मैंने पाई-पाई जोड़कर पत्नी की पढ़ाई पूरी करवाई. दिन-रात मेहनत करके गोमती को उच्च शिक्षा दिलाई, ताकि वह अपने पैरों पर खड़ी हो सके और उनका भविष्य बेहतर बन सके. हालांकि, विनोद के अनुसार, पढ़-लिख जाने के बाद गोमती के व्यवहार में अचानक बदलाव आ गया. विनोद का आरोप है कि उसकी पत्नी अब उसके साथ नहीं रहना चाहती और लगातार उससे दूरी बना रही है. विनोद ने बताया कि गोमती का सीधा कहना है कि वह (विनोद) सुंदर नहीं है और गोमती खुद बहुत सुंदर है, इसलिए वह अब अपने ससुराल वापस नहीं आएगी और विनोद के साथ अपना जीवन नहीं बिताना चाहती. इन आरोपों के साथ ही, पीड़ित पति विनोद ने बताया कि गोमती उसे लगातार जान से मारने की धमकी भी दे रही है. इस अप्रत्याशित मोड़ से पूरी तरह टूट चुके और परेशान विनोद अहिरवार ने अब न्याय के लिए पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है. विनोद ने एसपी से अनुरोध किया है कि इस मामले में हस्तक्षेप किया जाए और उसे उसकी पत्नी के कथित उत्पीड़न और जान से मारने की धमकियों से मुक्ति दिलाई जाए.

About NW-Editor

Check Also

राजा के बाद कौन था अगला शिकार? बॉयफ्रेंड राज कुशवाह ने खोली सोनम रघुवंशी की खौफनाक साजिश की परतें

  इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी के कत्ल का केस उलझता ही जा रहा है. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *