Breaking News

FB लाइव पर महिला ने खाईं नींद की गोलियां, नोएडा पुलिस ने ऐसे बचाई जान!

उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर लाइव आई. इसके बाद उसने लाइव आत्महत्या करने की कोशिश की. ये मामला नोएडा की एक सोसाइटी का है. जहां महिला ने फेसबुक पर लाइव आकर बहुत सारी नींद की गोलियां खाईं और खुदकुशी करने की कोशिश की, लेकिन उसे पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बचा लिया.

महिला फेसबुक पर लाइव थी. पुलिस ने महिला के लाइव वीडियो के आधार पर उसकी लोकेशन ट्रेस की और तुरंत मौके पर पहुंच गई. इसके बाद महिला की जान बचाई गई. पुलिस के मुताबिक थाना फेस टू की टीम ने मौके पर पहुंचकर महिला को बचाया. इसके साथ ही आरडब्ल्यूए पदाधिकारी ने कमरे का दरवाजा खोला और महिला को बचाने में मदद की, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया.

पुलिस ने महिला के कमरे से बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया. पुलिस के अनुसार महिला ने इसी नशीले पदार्थ का सेवन किया, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सबसे पहले महिला को तुरंत अस्पताल भिजवाया, जहां अब उसका इलाज चल रहा है और महिला फिलहाल खतरे से बाहर है. डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी के मुताबिक महिला मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले की रहने वाली है. महिला की काउंसलिंग चल रही है.

महिला का जो वीडियो सामने आया है. उसमें देखा जा सकता है कि महिला शुरुआत में ही रोते हुए नजर आ रही है. उसने वीडियो में अपने ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. महिला कहती है, “मैं सबके सामने आई हूं. अपने ससुराल वालों से बहुत परेशान हूं और अब मैं जीना नहीं चाहती हूं. मेरी सास ने मुझे कभी भी अच्छे से जिंदगी नहीं जीने दी. मैं हार गई हूं, मेरे पर बहुत इल्जाम लगेंगे. सब लोग मुझे बहुत प्रताड़ित कर रहे हैं. मेरे पति, सास और देवर सब मुझे परेशान कर रहे हैं. मैं जीना नहीं चाहती.”

About NW-Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *