चलती गाड़ी से गिरकर महिला गंभीर रूप से घायल

फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे 2 पर स्थित सीएनजी पंप के समीप चलती गाड़ी से गिरकर महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल अवस्था मे उसको इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार दिल्ली के मोहन गार्डन थाना क्षेत्र के उत्तम नगर मोहल्ला निवासी प्रभु नाथ यादव की 43 वर्षीय पत्नी रिंकू देवी अपने परिजनों के साथ छोटा हाथी पर सवार होकर प्रयागराज महाकुंभ जा रही थी। जब वाहन खागा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 पर स्थित सीएनजी पम्प पर के समीप पहुंचा। और सीएनजी भरवाने के लिए रुकने लगा तभी महिला उतरने लगी और चालक ने वाहन को आगे बढ़ा दिया। जिससे महिला चलते वाहन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे की जानकारी साथियों को हुई तो तुरंत उसको इलाज के लिए हरदो सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती गर्ल्स का इलाज कर रहे हैं।

About NW-Editor

Check Also

पुण्यतिथि पर याद किए गए स्व0 छेदा लाल पाठक

– पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि, मुतौर में स्मृति द्वार बनवाने की मांग – स्व0 छेदालाल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *