बांदा। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों की विलय प्रक्रिया को स्थगित करने के संदर्भ में आज दिनाँक 30/06/2025 को महिला शिक्षक संघ, बांदा, द्वारा आदरणीय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, बांदा, को ज्ञापन दिया गयाl जिसमें विलय से होने वाले नुकसान की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए और RTE के मानकों का सम्मान करते हुए विद्यालयों की विलय प्रक्रिया को स्थगित करने हेतु निवेदन किया गयाl उक्त ज्ञापन कार्यक्रम में महिला शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष बांदा सुधा सिंह राजपूत , शशि गुप्ता जी, ब्लॉक अध्यक्ष बड़ोखर खुर्द मीरा रविकुल जी, रीना ताम्रकार जी, नौरीन सआदत जी राखी जी, अभिलाषा जी , प्रीति जी मंजुला जी पदाधिकारियों सहित अन्य सम्मानित महिला शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं