– भाजपा कार्यालय में हुई बैठक, लिया निर्णय
– बैठक करतीं महिला इकाई की पदाधिकारी।
फतेहपुर। शहर के जेल रोड स्थित भाजपा कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़ा 17 तारीख़ से लेकर दो अक्टूबर तक मनाया जाएगा। जिसको लेकर एक बैठक महिला मोर्चा ने की। बैठक में उपस्थित महिला मोर्चा की क्षेत्रीय महामंत्री जयंती वर्मा ने पखवाड़े को लेकर विस्तृत चर्चा की। श्रीमती वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा महिलाओं के सम्मान की निरंतर चिंतन व प्रयास किए जा रहे हैं। देश की महिलाएं विभिन्न योजनाओं का लाभ लेकर आज स्वावलंबी हो रही हैं। मोर्चा जिलाध्यक्ष ज्योति प्रवीण ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर शीर्ष नेतृत्व द्वारा निर्देशित आगामी कार्यक्रमों की चर्चा की। बैठक में मंजू शुक्ला, संजना द्विवेदी, सुनिधि तिवारी, सुनीता चौधरी, साधना सिंह, अन्नू सविता, गीता गुप्ता, साधना सिंह, नीतू सिंह, पूनम सहित महिला मोर्चा की पदाधिकारी बहनें उपस्थित रही।
