– विजय दिवस पर सदस्यों ने लगाए नारे
– नेताजी की प्रतिमा के समक्ष कैंडल जलाते रेडक्रास सोसाइटी के सदस्य।
फतेहपुर। विजय दिवस के अवसर पर इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के संयोजकत्व व चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में सुभाष चौक में आजीवन सदस्यों ने एकत्रित होकर सुभाष चंद्र बोस जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कैंडल जलाई। मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजीव नयन गिरि उपस्थित रहे। सर्वप्रथम सीएमओ व रेडक्रास चेयरमैन ने सुभाष जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात उपस्थित सदस्यों ने पुष्पांजलि दी। मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि सभी के लिए यह गौरव का विषय है और इन तिथियों को हमेशा याद रखना चाहिए। डॉ अनुराग ने बताया कि विजय दिवस 16 दिसंबर 1971 को युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत के कारण मनाया जाता है। इस युद्ध के अंत के बाद 93000 पाकिस्तानी सेना ने आत्मसमर्पण कर दिया था। सभी आजीवन सदस्यों ने भारत जिंदाबाद, भारत माता की जय, सुभाष चंद्र बोस अमर रहें, महात्मा गांधी अमर रहें, शास्त्री जी अमर रहें का उद्घोष कर रहे थे। इस अवसर पर आजीवन सदस्य रीता सिंह तोमर, वेदप्रकाश गुप्त, सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव, सुरेश कुमार श्रीवास्तव, रामप्रकाश मौर्य, अभिनव श्रीवास्तव, चैतन्य कुमार, प्रेमचंद्र मौर्य, अभिषेक कुमार, केके सिंह, बृजकिशोर, कौशल श्रीवास्तव, गोरेलाल, विनय कुमार गुप्ता, राजेश राजन सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

News Wani