– एक अक्टूबर से शुरू होगा पोर्टल, स्नातक उत्तीर्ण मतदाता होंगे पात्र
– पत्रकारों से वार्ता करते भाजपा शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक मलयज शर्मा।
फतेहपुर। भारतीय जनता पार्टी शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक व इलाहाबाद-झांसी स्नातक क्षेत्र से पूर्व एमएलसी स्व0 डा0 यज्ञदत्त शर्मा के पुत्र मलयज शर्मा ने सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि मंगलवार को लखनऊ में उप निर्वाचन आयुक्त से मुलाकात की थी। जिसमें आगामी वर्ष में इलाहाबाद-झांसी स्नातक चुनाव होने हैं। उन्होने बताया कि मतदाता बनाने को लेकर कुछ बदलाव हुआ है। जिसमें अब ज्यादा से ज्यादा स्नातक उत्तीर्ण घर बैठे स्वयं ही आनलाइन मतदाता बन सकते हैं। इसका पोर्टल आनलाइन एक अक्टूबर से शुरू हो रहा है। यह प्रयोग बिहार व महाराष्ट्र राज्य में निर्वाचन आयोग कर चुका है। बताया कि एक नवंबर 2025 से तीन वर्ष पूर्ण कर चुके स्नातक छात्र-छात्राएं भी मतदाता बनने के पात्र होंगे। यानी एक नवंबर 2022 तक जिन्होने अपनी स्नातक की डिग्री प्राप्त कर ली है वही मतदाता बनेंगे। साथ ही आफलाइन प्रारूप 18 भी भरकर मतदाता बन सकते हैं। आयोग के इस निर्णय का स्वागत करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि जो मतदाता का फार्म नहीं जमा होता था या चुनाव कार्यालय स्तर पर मतदाता फार्म जाति व पार्टी के आधार पर हटा दिया जाता था अब इस व्यवस्था से ज्यादा से ज्यादा मतदाता बनेंगे। साथ ही जो आनलाइन पोर्टल से मतदाता बनेंगे उनका नाम न ही हटेगा और न ही लिस्ट से कटेगा। इससे आगामी स्नातक चुनाव में मतदाताओं की अच्छी संख्या हो जाएगी। उन्होने बताया कि शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ ने करीब एक लाख से अधिक आफलाइन फार्म बांट रखे थे। जिसमें मतदाता बनाये जा रहे थे। अब इससे मतदाता बनाने में और गति मिलेगी।
