उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में ‘बैड टच’ का विरोध करने पर 45 वर्षीय युवक को कुछ दबंग युवकों ने ईंट से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह घटना एक दुकान के पास हुई और मारपीट की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के उत्तरी मुराइन टोला निवासी इरफान (45) अपने घर के पास एक दुकान पर सामान खरीद रहे थे। तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक वहाँ पहुँचे और उन्होंने इरफान के साथ अश्लील हरकत करते हुए ‘बैड टच’ किया। इरफान द्वारा इसका विरोध करने पर युवकों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और उनके सिर पर ईंट से कई वार कर गंभीर चोटें पहुँचाईं।
News Wani
