Breaking News

नमक के चक्कर में पिता ने उठाया खौफनाक कदम !

लखनऊ में सब्जी में नमक अधिक होने पर बेटी से झगड़े के बाद 55 वर्षीय सियाराम कश्यप ने बुधवार देर रात कमरे में फंदा लगा लिया। घटना वजीरगंज के मशक्कगंज के खेमे दो जान मोहल्ले की है। मूलरूप से सीतापुर के बिसवां निवासी सियाराम कश्यप मजदूरी करते थे। उनके बेटे अंकित ने बताया कि परिवार किराये पर रहता है। बुधवार शाम पिता नशे की हालत में घर पहुंचे। बहन मोहिनी ने उनको खाना दिया। सब्जी में नकम अधिक होने पर वह नाराज हो गए। खाना फेंक दिया और झगड़ा करने लगे। परिजनों ने किसी तरह उनको समझा-बुझाकर शांत कराया। देर रात अंकित उठा और पिता के कमरे में गया तो देखा कि वह पंखे में गमछे के सहारे लटके थे। परिवार में पत्नी रामदुलारी और बेटा मोहित भी है।

About NW-Editor

Check Also

होली और रमजान, 64 साल बाद ऐतिहासिक शुक्रवार, सुरक्षा सख्त!

दरअसल 64 साल के बाद होली का त्योहार और रमजान का शुक्रवार एक साथ पड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *