Breaking News

“बजट से पहले पीएम मोदी का मंत्र: ‘रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म’ से बनेगी नए भारत की पहचान”

संसद के बजट सत्र का आज दूसरा दिन है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी. जिस पर गहन चर्चा होगी. बता दें कि संसद का बजट सत्र कल यानी बुधवार (28 जनवरी) को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से शुरू हुआ. इस दौरान राष्ट्रपति ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. जिसे लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष की भी प्रतिक्रियाएं आईं. राष्ट्रपति मुर्मू ने अपने अभिभाषण के दौरान सभी सांसदों से ‘विकसित भारत’ के लिए संयुक्त रूप से प्रयास करने का भी आह्वान किया. 1 फरवरी को पेश किया जाएगा बजट बता दें कि संसद का बजट सत्र दो चरणों में चलेगा. पहला चरण 28 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा. जबकि दूसरा चरण 9 मार्च से शुरू होकर 2 अप्रैल को समाप्त होगा.

केंद्रीय वित्त मंत्री 1 फरवरी यानी रविवार को देश का बजट पेश करेंगी. भारतीय संसद के इतिहास में ये पहली बार होगा जब केंद्रीय बजट रविवार के दिन पेश किया जाएगा. उसके बाद राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होगी ‘आज प्राथमिकता व्यवधान नहीं, समाधान है’, बजट से पहले बोले पीएम मोदी पीएम ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि, “आज जिस प्रकार से देश आगे बढ़ रहा है, आज समय व्यवधान का नहीं है, आज समय समाधान का है. आज प्राथमिकता व्यवधान नहीं है, आज प्राथमिकता समाधान है.

आज भूमिका व्यवधान का रोना रोने का नहीं है, आज भूमिका समाधान ढूंढने और उन्हें जमीन पर उतारने का है. ‘सरकार ने लास्ट माइल डिलिवरी पर बल दिया’, मीडिया को संबोधित करते हुए बोले पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि, “कोई हमारी कितनी भी आलोचना करे, लेकिन एक बात हर कोई कहता है कि सरकार ने लास्ट माइल डिलिवरी पर बल दिया है योजना फाइल तक नहीं, लाइफ तक पहुंचाने का प्रयास रहता है. इसी परंपरा को हम रिफॉर्म एक्सप्रेस में नेक्स्ट जेनरेशन के रिफॉर्म में आगे बढ़ाने वाले हैं.”रिफॉर्म, परफॉर्म एंड ट्रांसफॉर्म बनी सरकार की पहचान- पीएम मोदी पीएम मोदी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि, देश का ध्यान बजट की तरफ होना बहुत स्वाभाविक है, लेकिन इस सरकार की पहचान रही है- रिफॉर्म, परफॉर्म एंड ट्रांसफॉर्म.

अब तो हम रिफॉर्म एक्सप्रेस पर तेज गति से चल पड़े हैं. देश लंबे समय से चलती आ रही समस्याओं के दौर से निकलकर लंबे समय तक के समाधान के रास्ते पर चल पड़ा है. इससे दुनिया का हमपर भरोसा और उनकी उम्मीद दृढ़ हो रही है. भारत के लिए खुला बहुत बड़ा बाजार- पीएम मोदीपीएम मोदी ने आगे कहा कि, जब भारत-यूरोपियन यूनियन के बीच मदर ऑफ डील जैसा समझौता हुआ तो मेरे देश के मैन्युफैक्चरर्स के लिए बहुत बड़ा बाजार खुल गया. अब बहुत सस्ते में मेरा माल पहुंच जाएगा. ऐसी सोच नहीं रखें बल्कि क्वॉलिटी पर ध्यान दें. पीएम मोदी ने कहा कि, बाजार अगर खुला है तो क्वॉलिटी के दम पर ईयू के 27 देशों से सिर्फ पैसे नहीं कमाएंगे बल्कि वहां के खरीदारों का दिल भी जीत लेंगे. इसका उनके मन-मस्तिष्क पर दशकों तक गहरा असर रहेगा.

भारत-EU का फ्री ट्रेड एग्रीमेंट भारत के युवाओं के उज्जवल भविष्य की झलक- पीएम मोदी पीएम मोदी ने कहा कि ये इस शताब्दी के दूसरे क्वार्टर का ये पहला बजट आ रहा है और वित्त मंत्री निर्मला जी देश की पहली वित्त मंत्री ऐसी हैं महिला वित्त मंत्री ऐसी हैं जो लगातार नौवीं बार देश के संसद में बजट प्रस्तुत करने जा रही हैं ये अपने आप में एक गौरव पल के रूप में भारत के संसदीय इतिहास में रजिस्टर हो रहा है. पीएम ने कहा कि आत्मविश्वास भरा हिंदुस्तान आज विश्व के लिए आशा की किरण भी बना है आकर्षण का केंद्र भी बना है. इस क्वार्टर के प्रारंभ में ही भारत और यूरोपीय संघ का फ्री ट्रेड एग्रीमेंट आने वाली दिशाएं कितनी उज्जवल हैं भारत के युवाओं का भविष्य कितना उज्जवल है उसकी एक झलक है.

विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने का शुरू हो रहा महत्वपूर्ण दौर- पीएम मोदी पीएम मोदी ने आगे कहा कि, सत्र के शुरू में ही और 2026 के शुरू में ही राष्ट्रपति ने सांसदों से जो अपेक्षाएं व्यक्त की हैं उन्होंने बहुत ही कम शब्दों में राष्ट्र के मुखिया के रूप में जो भावनाएं व्यक्त की हैं मुझे पूरा विश्वास है कि सभी सांसदों ने उसे गंभीरता से लिया ही होगा. ये सत्र अपने आप में बहुत ही महत्वपूर्ण सत्र होता है ये बजट सत्र है 21वीं सदी का एक चौथाई हिस्सा बीत चुका है. ये दूसरे चौथाई का प्रारंभ हो रहा है और 2047 विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ये महत्वपूर्ण 25 वर्ष का दौर आरंभ हो रहा है.

राष्ट्रपति का संबोधन 140 करोड़ देशवासियों के आत्मविश्वास की अभिव्यक्ति’, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के हंस द्वार से मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कल राष्ट्रपति का उद्बोधन 140 करोड़ देशवासियों के आत्मविश्वास की अभिव्यक्ति था. 140 करोड़ देशवासियों के पुरुषार्थ का लेखाजोखा था और 140 करोड़ देशवासी उसमें युवा ज्यादातर युवा उनके एक्सप्रेशन को रेखांकित करने का बहुत ही सटीक उद्भोधन. सभी सांसदों के लिए कई मार्गदर्शक बातें भी राष्ट्रपति ने सदन में सबके सामने रखी.

About NW-Editor

Check Also

ऑपरेशन सिंदूर पर IAF का बड़ा खुलासा: किराना हिल्स हमले की सच्चाई VIDEO में आई सामने

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना की ताकत को दर्शाने वाले नए वीडियो ने इस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *