लखनऊ। मृत व्यक्ति को जीवित दिखाकर उसकी जमीन बेचने वाले संगठित गिरोह का मोहनलालगंज पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने धोखाधड़ी से अर्जित धन से खरीदे गए एक एसी और एक एलईडी टीवी भी बरामद किए हैं। सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। थाना मोहनलालगंज, जनपद लखनऊ में ग्राम उदयपुर निगोहा स्थित कृषि भूमि के संबंध में फर्जी बैनामा कराए जाने के आरोप के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। वादिनी विमला सिंह पत्नी स्वर्गीय अवधराज सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके दिवंगत पति के नाम दर्ज भूमि को कूटरचित दस्तावेजों के सहारे बेच दिया गया। पुलिस जांच में सामने आया कि ग्राम उदयपुर निगोहा स्थित गाटा संख्या 296, रकबा 0.449 हेक्टेयर भूमि राजस्व अभिलेखों में आशालता वर्मा व स्वर्गीय अवधराज सिंह के नाम सह-खातेदार के रूप में दर्ज थी। अवधराज सिंह की मृत्यु 16 फरवरी 2023 को हो चुकी थी, इसके बावजूद अभियुक्तों ने एक फर्जी व्यक्ति को अवधराज सिंह बनाकर भूमि का बैनामा कराया।विवेचना में यह तथ्य सामने आया कि अभियुक्त राजकुमार पुत्र मिश्रीलाल, ज्ञानेन्द्र राजपूत पुत्र गयाप्रसाद एवं कमल यादव पुत्र श्रीकेशन ने सुनियोजित आपराधिक षड्यंत्र रचते हुए मृतक के नाम से फर्जी आधार कार्ड, फोटो व अन्य कूटरचित दस्तावेज तैयार किए। इन दस्तावेजों के आधार पर 18 जुलाई 2024 को उपनिबंधक कार्यालय मोहनलालगंज में लगभग 17 बिस्वा भूमि का बैनामा कराया गया। बैनामा के दौरान एक अन्य फर्जी व्यक्ति को भूपेन्द्र नाथ के नाम से गवाह बनाकर प्रस्तुत किया गया। जांच में यह भी उजागर हुआ कि मृतक अवधराज सिंह के नाम पर बैंक ऑफ महाराष्ट्र, कल्ली पश्चिम शाखा में फर्जी आधार कार्ड के सहारे बैंक खाता खुलवाया गया, जिसमें क्रेता से प्राप्त धनराशि जमा कराई गई। इस प्रकरण में भूमि क्रेता हेतराम पाल पुत्र रामचन्द्र, निवासी शारदा नगर, आशियाना, लखनऊ स्वयं ठगे गए पीड़ित हैं, जिन्होंने भूमि खरीद के लिए कुल 7 लाख 20 हजार रुपये चेक व नकद के माध्यम से दिए थे। पुलिस के अनुसार फर्जी बैंक खाते से 29 जुलाई 2024 को 45,500 रुपये नारायन इलेक्ट्रॉनिक्स के नाम ऑनलाइन भुगतान किए गए, जिससे एक 1.5 टन का एसी और 32 इंच की एलईडी टीवी खरीदी गई। दुकानदार द्वारा इसकी पुष्टि भी की गई है। मोहनलालगंज पुलिस ने 17 जनवरी 2026 को अभियुक्त राजकुमार को बेलहिया खेड़ा से एसी और एलईडी टीवी के साथ गिरफ्तार किया। इसके बाद 18 जनवरी 2026 को अभियुक्त ज्ञानेन्द्र राजपूत को अतरौली क्रॉसिंग थाना मोहनलालगंज से तथा सर्वेश को रायसिंह खेड़ा थाना क्षेत्र बिजनौर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस अन्य फरार अभियुक्तों, फर्जी विक्रेता एवं फर्जी बैंक खाताधारकों की तलाश में जुटी है।
News Wani
