बिहार चुनाव में लालू परिवार के बीच कलह खुलकर सामने आ गई है. परिवार और पार्टी से बेदखल होने के बाद तेज प्रताप यादव अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के खिलाफ बगावती तेवर अपनाए हुए हैं. उन्होंने नई पार्टी बनाकर चुनाव में उम्मीदवार उतार रहे हैं, लेकिन अब आरजेडी ने तेज प्रताप यादव पर पलटवार किया है.
पत्नी ऐश्वर्या से अलगाव के बाद लालू परिवार पूरी तरह से तेज प्रताप यादव के साथ खड़ा था, लेकिन अब तेजस्वी यादव ने तेज प्रताप यादव के खिलाफ अब एक बड़ा राजनीतिक दांव चला है. आरजेडी ने तेज प्रताप यादव की चचेरी साली डॉ करिश्मा राय को परसा विधानसभा सीट से टिकट देकर राजनीतिक ‘खेल’ कर दिया है. साल 2020 से तेज प्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के बीच विवाद चल रहा है. उस विवाद में लालू परिवार तेज प्रताप यादव के साथ पूरी तरह से खड़ा था. इसी वजह से ऐश्वर्या राय के पिता चंद्रिका राय ने राजद से नाता तोड़ दिया था.