Breaking News

लॉस एंजिलिस में युवक ने भीड़ पर चढ़ाई कार : म्यूजिक वेन्यू के पास हादसा, 28 घायल, 10 की हालत गंभीर

अमेरिका: लॉस एंजिलिस में शनिवार को एक कार सवार में भीड़ पर गाड़ी चढ़ा दी। इस हादसे में 28 लोग घायल हो गए, जिनमें 10 की हालत गंभीर है। यह हादसा लोकल समयानुसार सुबह करीब 2 बजे वेस्ट सांता मोनिका बुलेवार्ड पर हुआ, जो एक म्यूजिक वेन्यू के पास है। लॉस एंजिलिस फायर डिपार्टमेंट (LAFD) की टीम ने मीडिया को बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाने का काम जारी है। अधिकारियों ने अभी तक वाहन या चालक की पहचान नहीं की है। यह भी क्लियर नहीं है कि यह हादसा जानबूझकर किया गया या गलती से हुआ। घटनास्थल पर दर्जनों फायर फाइटर्स और पुलिसकर्मी दिखाई दे रहे हैं। सड़क पर एक ग्रे रंग की कार डैमेज हालत में दिख रही है, जिसके आसपास मलबा बिखरा पड़ा है।

 हादसे के समय मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि: अचानक एक तेज रफ्तार गाड़ी भीड़ में घुसी, जिससे अफरा-तफरी मच गई। LAFD और पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और लोगों से वहां न आने की अपील की है। एक महिला ने मीडिया बताया कि उसने कार के भीड़ में घुसने से पहले गोली चलने की आवाज सुनी थी। उसने कहा कि ड्राइवर हादसे के बाद गाड़ी में ही था, बाद में सिक्योरिटी गार्ड्स ने उसे पकड़कर जमीन पर गिरा दिया।

47 लोग घायल हुए, 27 को हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा: ब्रिटेन के लिवरपूल शहर में भी दो महीने पहले ऐसा ही हादसा हुआ था। तब एक शख्स ने कार से कई फुटबाल फैन्स को कुचल दिया था। हादसे में 47 लोग घायल हुए थे। इनमें से 27 को हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा था। ये फैन्स लिवरपूल फुटबॉल क्लब की प्रीमियर लीग में जीत पर विक्ट्री परेड निकाल रहे थे। इस मामले में 53 साल के आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने घटना में आतंकी हमले की आशंका से इनकार किया था। इस परेड में करीब 10 लाख लोग शामिल हुए थे।

About NW-Editor

Check Also

“अफगानिस्तान भूकंप संकट: 5,230 घर तबाह, 362 गांवों तक राहत क्यों नहीं पहुँची?”

अफगानिस्तान; 31 अगस्त 2025 को अफगानिस्तान में 6.0 तीव्रता का भूकंप आया. इसमें 2,200 से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *