गुजरात के सोमनाथ मंदिर पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि 1 हजार साल पहले आतताई सोच रहे थे कि वे जीत गए हैं, लेकिन आज भी सोमनाथ मंदिर में फहरा रही धव्जा बता रही है कि हिंदुस्तान की शक्ति क्या है। पीएम ने सद्भावना ग्राउंड में रैली को संबोधित करते हुए आगे कहा कि गजनवी को लगा उसने सोमनाथ का वजूद मिटा दिया। लेकिन मंदिर का पुननिर्माण हुआ। खिलजी ने मंदिर तोड़ा। लेकिन जूनागढ़ के राजाओं ने फिर से मंदिर का पुननिर्माण करवा दिया। पीएम ने इससे पहले मंदिर में करीब 30 मिनट तक पूजा-अर्चना की।
शिवलिंग पर जल चढ़ाया, फिर फूल अर्पित किए और पंचामृत से अभिषेक किया। बाहर आकर प्रधानमंत्री ने पुजारियों और स्थानीय कलाकारों से मुलाकात की। मोदी ने ढोल (चेंदा वाद्य यंत्र) भी बजाया। PM मोदी शनिवार शाम सोमनाथ पहुंचे थे। यहां सोमनाथ मंदिर पर साल 1026 में हुए पहले आक्रमण के हजार साल पूरे होने पर ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ मनाया जा रहा है। कार्यक्रम का नाम ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ PM ने ही रखा है। यह 8 से 11 जनवरी तक मनाया जा रहा है। सोमनाथ में अपने दौरे के पहले दिन, प्रधानमंत्री ने रोड शो किया था। उन्होंने सोमनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया, ऊं मंत्र के सामूहिक जप में हिस्सा लिया और ड्रोन शो देखा।
मंदिर में पूजा करते हुए पीएम की 3 तस्वीरें…



शौर्य यात्रा में शामिल पीएम की 3 तस्वीरें…



News Wani
