Breaking News

सहारनपुर: रोड पर पाकिस्तानी झंडा उठाने की कोशिश में 11वीं की लड़की को पड़ा बड़ा झटका

 

सहारनपुर: पहलगाम में हुए आतंकी हमले का पूरा देश विरोध कर रहा है और भारत सरकार से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग कर रहा है. पूरे देश के लोगों में पाकिस्तान के खिलाफ भारी गुस्सा है और सड़कों पर पाकिस्तान का झंडा चिपकाकर विरोध किया जा रहा. जिसको लेकर सहारनपुर से चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है. यूपी के सहारनपुर क्षेत्र के गंगोह इलाके से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सबको चौंका दिया.

दरअसल, एक 11वीं क्लास की छात्रा ने जब सड़क के बीचों बीच पाकिस्तान का झंडा देखा तो उसने झंडे को हटाने की कोशिश की. लेकिन यही काम उसके लिए मुसीबत बन गया. इससे न सिर्फ सोशल मीडिया पर बवाल मच गया, बल्कि अगले ही दिन उसको स्कूल से निकाल दिया गया. छात्रा की ये कोशिश किसी ने कैमरे
में कैद कर ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. 12 सेकंड का यह वीडियो जैसे ही वायरल हुआ पूरे इलाके का माहौल गर्म हो गया.

दावों की मानें तो यह घटना तब हुई जब छात्रा स्कूटी से घर जा रही थी. तभी उसने देखा सड़क के बीचों-बीच पाकिस्तान का झंडा चिपका हुआ है. जिस पर से लोग और वाहन गुजर रहे हैं. छात्रा ने स्कूटी रोकी और झंडे को सड़क से हटाने की कोशिश की, लेकिन पूरी तरह से झंडा हटा नहीं. उस समय लड़की का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. वीडियो वायरल होते ही हिंदू संगठनों ने विरोध शुरू कर दिया.

उन्होंने इस घटना को देश के खिलाफ बताया और इसे देशद्रोह का मामला कहा. अगले दिन हिंदू संगठन के लोग स्कूल पहुंचे और मैनेजमेंट से छात्रा को स्कूल से निकलने की मांग की. स्कूल प्रशासन ने विवाद से बचते हुए माहौल को देखते हुए छात्रा को स्कूल से निष्कासित कर दिया. छात्रा मुस्लिम परिवार से है और बहादर नगर की बताई जा रही है.

बता दें कि  29 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में कुछ संगठनों ने सड़क पर पाकिस्तान के झंडे चिपकाए थे. ताकि लोग उसे पैरों के तले रौंद सके. इसी झंडे को हटाने की कोशिश छात्रा ने की थी, जो कि उसको भारी पड़ गई. अब छात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. साथ ही परिवार के लोग इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं और स्कूल प्रशासन ने गर्म माहौल को देखते हुए हिंदू संगठनों के विरोध करने पर छात्रा को स्कूल से निष्कासित भी कर दिया है. छात्रा के स्कूल प्रिंसिपल भूपेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जांच कमेटी बिठाकर छात्रा को निष्कासित कर दिया है.

About NW-Editor

Check Also

एडमिरल डॉ खुर्रम नूर को * राब्ता ग़ज़ल रत्न * सम्मान

सहारनपुर(अहमद रज़ा) गत रोज़ दिल्ली के रोहिणी में एक अदबी तक़रीब राब्ता फाउंडेशन के तत्वाधान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *