Breaking News

रिसॉर्ट में रेड: रेव पार्टी करते पकड़े गए 150 युवक-युवतियां!

जयपुर में पुलिस ने देर रात रेव पार्टी पर रेड मारी। यहां 150 से अधिक युवक-युवती नशे की हालत में मिले। अवैध शराब और स्मैक बरामद की गई। रेव पार्टी दिल्ली जयपुर हाईवे पर गांव लबाना में स्थित स्टोरीज आर्गेनिक फार्म पर चल रही थी। पुलिस ने मौके से रिसॉर्ट संचालक संजय लुहाड़िया और रेव पार्टी के आयोजक हर्षवर्धन कुमार सैनी को गिरफ्तार किया है। वहीं, पुलिस ने 63 युवक-युवतियों का कोटपा एक्ट में चालान काट कर छोड़ दिया। बाकी को बिना कार्रवाई के छोड़ दिया। मौके से 17 शराब की बोतल, 506 बीयर की बोतल और स्मैक 13.29 ग्राम जब्त की गई।

जयपुर ग्रामीण एसपी आनन्द शर्मा ने बताया- जयपुर ग्रामीण मे नशा बेचने और पिलाने वालों के खिलाफ ऑपरेशन नॉक आउट चलाया जा रहा है। इस ऑपरेशन के दौरान कई बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। इस दौरान डीएसटी टीम जयपुर ग्रामीण को सूचना मिली की थी की रेव पार्टी का आयोजन किया जा रहा हैं। सूचना पर जयपुर ग्रामीण साईबर सैल आरपीएस खलील अहमद के सुपरविजन में टीम बनाई गई। टीम ने 23 फरवरी की रात 1.30 बजे जयपुर दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव लबाना में स्थित स्टोरीज आर्गेनिक फार्म रिसोर्ट पर दबिश दी।

इस दौरान तेज आवाज में गाने बज रहे थे। यहां नशे की हालत में करीब 100-150 युवक-युवतियों को रेव पार्टी करते हुए पकड़ा। इनमें से 63 युवक-युवतियों के चालान काटे। वहीं, रिसोर्ट संचालक संजय लुहाड़िया और रेव पार्टी आयोजन कर्ता हर्षवर्धन को अवैध मादक पदार्थ स्मैक, अवैध शराब अवैध हुक्का के साथ गिरफ्तार किया गया। बदमाशों के कब्जे से स्मैक, अलग-अलग ब्रांड की बीयर, अंग्रेजी शराब की बोतल, हुक्का पाइप, फ्लेवर पैक बरामद किए गए।

पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट, आबकारी अधिनियम, ध्वनि प्रदूषण और कोटपा अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज किया। गया है। आगे भी जिला जयपुर ग्रामीण में नशे का कारोबार करने वाले अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई इसी प्रकार जारी रहेगी।

About NW-Editor

Check Also

सड़क पर बेकाबू बस का कहर, मचा हड़कंप

जयपुर-अजमेर हाइवे पर मौखमपुरा में आज करीब 3.45 बजे हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *