Breaking News

सामूहिक विवाह में 160 जोड़ों ने साथ जीने मरने की खाई कसमें

– पूर्व सांसद मुख्य अतिथि के रूप में रही शामिल

विजयीपुर, फतेहपुर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम आज निष्पक्ष देव हाई सेकेंडरी स्कूल गुरसडी में संपन्न हुआ जिसमें हसवां विकासखंड से 42 एरावां विकासखंड से 32 धाता विकासखंड से 31 विजयीपुर विकासखंड से 26 हथगाम विकासखंड से 27 नगर पंचायत खखरेरू से 03 नगर पंचायत धाता से 10 किशनपुर नगर पंचायत से एक खागा नगर पंचायत से 03 जोड़ों का कल 175 जोड़ों का पंजीकरण किया गया था जिसमें से 160 जोड़ों का हिंदू रीति रिवाज के अनुसार विवाह संपन्न करवाया गया मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद एवं केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने नवदंपतियों को उपहार देकर आशीर्वाद प्रदान किया मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में प्रत्येक नवदंपतियों को सरकार की तरफ से साड़ी चांदी की बिछिया पायल डिनर सेट प्रेशर कुकर ट्रॉली बैग दीवाल घड़ी सहित पैंतिस हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि बैंक खाते में प्रदान की गई मुख्य अतिथि के द्वारा नव दंपतियों से एक पौधा रोपित करवाया गया कार्यक्रम के विषय में नव दंपतियों के परिजनों ने बताया कि मुख्यमंत्री के द्वारा सामूहिक विवाह कार्यक्रम में खाने पीने से लेकर सभी प्रकार की व्यवस्थाएं बहुत ही अच्छी रही हम लोगों ने सोचा भी नहीं था कि इस प्रकार हम अपने बेटी का हाथ पीले कर पाएंगे सरकार के इस प्रकार के कार्यक्रम से जहां पर बच्ची पैदा होते ही बोझ समझा जाता था आज का कार्यक्रम देखने पर ऐसा महसूस हुआ कि बच्चियां तो लक्ष्मी का रूप है। इस कार्यक्रम के अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, ब्लॉक प्रमुख हसवा विकास पासवान, बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पांडेय, विमलेश पांडेय, नगर पंचायत धाता चेयरमैन रेखा सरोज, नगर पंचायत खखरेरू अध्यक्ष ज्ञानचंद केसरवानी, राम नारायण शुक्ला, शैलेश पांडेय, गया पाल, राकेश द्विवेदी, विनीत गर्ग, रोशन लाल सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

About NW-Editor

Check Also

पुण्यतिथि पर याद किए गए स्व0 छेदा लाल पाठक

– पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि, मुतौर में स्मृति द्वार बनवाने की मांग – स्व0 छेदालाल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *