लखीमपुर खीरी: यूपी के लखीमपुरखीरी जिले के थाना मितौली क्षेत्र स्थित नवोदय विद्यालय में प्रिंसिपल के खिलाफ लामबंद हुए 160 छात्रों ने खुद को कमरे में बंद करके हाई वोल्टेज ड्रामा किया। सूचना पाकर पहुँची पुलिस व प्रशासन की टीम ने काफी मिन्नतें की फिर भी छात्र कमरे के बाहर आने को तैयार नही हुए। करीब नौ घण्टे चले ड्रामे के बाद पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर सभी 160 छात्रों को बाहर निकाला। मामला जिले के मितौली थाना क्षेत्र का है जहां स्थित नवोदय विद्यालय में 160 छात्रों ने प्रिंसिपल पर अपनी वैवाहिक वर्षगांठ में कक्षा 11 की छात्राओं को मेहंदी लगाकर नाचने के लिए मजबूर करने और छात्रों की पिटाई करने सम्बन्धित गम्भीर आरोप लगाए हैं। छात्रों ने प्रिंसिपल को हटाए जाने की मांग को लेकर खुद को कमरे में बंद कर लिया और मांग पूरी न होने पर फांसी लगाकर आत्महत्या करने की धमकी तक दे डाली। छात्रों ने संयुक्त रूप से विद्यालय के प्रिंसिपल एसके सक्सेना और कर्मचारी कमाल अहमद को सस्पेंड करने व कालेज से हटाने की मांग करते हुए पूरे दिन हंगामा किया।
इस दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने भी छात्रों के पक्ष में नारे बाजी की। सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक चले अनशन में छात्रों नें नाश्ता करने से भी इंकार कर दिया। मामला गंभीर होता देख विद्यालय में कई थानों की पुलिस, सीओ और एसडीएम सहित एम्बुलेंस की गाड़ी मौके पर मौजूद रही। मामला बिगड़ता देख नवोदय विद्यालय समिति के सहायक आयुक्त भी लखनऊ से मितौली आ गए थे लेकिन छात्रों ने उनके अनुरोध को भी नही माना। करीब नौ घण्टे बाद भी कड़ी मशक्कत के जब छात्रों ने बाहर आने से इनकार कर दिया तो आखिर में प्रशासन के निर्देश पर पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर कमरे में बंद सभी 160 छात्रों को सकुशल बाहर निकाला। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने बताया कि नवोदय विद्यालय प्रकरण में एसडीएम मितौली, मोहम्मदी सहित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को मौके पर भेजकर अभिभावकों की उपस्थिति में छात्रों को सुपुर्द कर दिया गया है। साथ ही छात्रों को दो दिवस का अवकाश प्रदान दिया गया है। छात्रो की मांगों के परीक्षण हेतु अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है तथा षड्यंत्र की आशंका की जांच के निर्देश भी दिए गए हैं।