अमेरिका में राजधानी वॉशिंगटन डीसी के व्हाइट हाउस के पास फायरिंग की घटना सामने आई है। हमले में 2 नेशनल गार्ड समेत कई लोग घायल हुए हैं। घटना स्थानीय समयनुसार दोपहर 2.15 बजे हुई है। घायल हुए नेशनल गार्ड को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घटना पर भड़कते हुए कहा है कि हमलावरों को इसकी बड़ी कीमत चुकानी होगी। वहीं, घटना के बाद वॉशिंगटन डीसी की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। ये घटना वॉशिंगटन डीसी के डाउनटाउन इलाके में हुई। फायरिंग की घटना के तुरंत बाद इलाके में भारी पुलिसबल को तैनात किया गया। पूरा इलाके को सीलबंद किया गया। इस घटना के तुरंत बाद FBI और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से जांच शुरू कर दी है। वहीं, मामले में एक संदिग्ध को भी पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि इस घटना में वो भी घायल हुआ। हालांकि उसकी जान को कोई खतरा नहीं है। रिपोर्ट में बताया कि संदिग्ध की पहचान 29 साल अफगान नागरिक रहमानुल्लाह के तौर पर हुई है।
गार्ड के पास आया हमलावर और फिर…
पुलिस अधिकारियों की ओर से इस घटना की विस्तार से जानकारी दी गई। मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग के कार्यकारी सहायक प्रमुख जेफरी कैरोल ने बताया कि गोलीबारी लगभग 2:15 बजे हुई, जब डीसी नेशनल गार्ड के सदस्य “उच्च दृश्यता गश्त” कर रहे थे। जैसे ही वो (हमलावर) गार्ड के पास पहुंचा उसने अपनी बंदूक उठाई और नेशनल गार्ड पर गोली चला दी। कैरोल ने कहा कि कुछ देर की मशक्कत के बाद गार्ड हमलावर काबू करने और नियंत्रण में लाने में सफल हुए। पुलिस ने पुष्टि की है कि वर्तमान में हमारे पास जो है उसके अलावा कोई अन्य संदिग्ध नहीं है।
घटना की शुरू हुई जांच, सुरक्षा भी बढ़ी
वाशिंगटन डीसी की मेयर म्यूरियल बोसर ने इस घटना को टारगेट अटैक बताया है और इसकी कड़ी निंदा की। बोसर ने X पर लिखा, “वेस्ट वर्जीनिया नेशनल गार्ड के दो सदस्यों पर आज का हमला भयानक और अमानवीय था। मैं गार्ड्समैन के परिवारों और स्थानीय अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती गार्ड्समैन के लिए अपनी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं भेजना चाहती हूं।”
वहीं, एफबीआई निदेशक काश पटेल ने गोलीबारी की निंदा करते हुए इसे “घृणास्पद कृत्य” बताया। उन्होंने कहा कि संघीय अधिकारी इस मामले को अत्यंत गंभीरता से ले रहे हैं। उन्होंने कहा, “FBI हमारे अंतर-एजेंसी साझेदारों के साथ इस मिशन का नेतृत्व करेगी, जिसमें होमलैंड सुरक्षा विभाग, सीक्रेट सर्विस, एटीएफ, डीईए शामिल होंगे, और हम इस मामले में मेयर की सहायता के लिए आभारी हैं।” अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने बताया कि फायरिंग की घटना के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वाशिंगटन डीसी में 500 अतिरिक्त नेशनल गार्ड सैनिकों की तैनाती का निर्देश दिया है।
News Wani
