बांदा। पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बांदा पुलिस द्वारा 24 वारन्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । थाना अतर्रा पुलिस द्वारा 09 वारन्टी, थाना बबेरु व पैलानी द्वारा 04-04 वारंटी, थाना बिसण्डा, कोतवाली नगर व कालिंजर द्वारा 02-02 वारंटी एवं थाना नरैनी पुलिस द्वारा 01 वारन्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सम्बन्धित मा0 न्यायालय पेश किया गया ।
थाना अतर्रा पुलिस द्वारा गिरफ्तार वारंटी–
1. नुइया पुत्र अंशू यादव निवासी आऊ थाना अतर्रा जनपद बांदा ।
2. सन्तोष यादव पुत्र जग्गा यादव निवासी आऊ थाना अतर्रा जनपद बांदा ।
3. भोदू तिवारी उर्फ अखिलेश तिवारी पुत्र बारेलाल निवासी सिमरिया कुशल थाना अतर्रा जनपद बांदा ।
4. जयकिशोर पुत्र वासुदेव मौर्या निवासी खटौरा थाना अतर्रा जनपद बांदा
5. विजयपाल पुत्र शिवबालक निवासी खटौरा थाना अतर्रा जनपद बांदा ।
6. बच्चा पुत्र शिवबली यादव निवासी आऊ थाना अतर्रा जनपद बांदा ।
7. रमइया पुत्र रामकृपाल उर्फ फटहा निवासी आऊ थाना अतर्रा जनपद बांदा ।
8. बन्दी यादव उर्फ बन्दरिया पुत्र मुल्लू यादव निवासी पचोखर थाना अतर्रा जनपद बांदा ।
9. लालबाबू पुत्र राजाराम निवासी अन्थुवा थाना अतर्रा जनपद बांदा ।
थाना बबेरू पुलिस द्वारा गिरफ्तार वारंटी–
1. उमाशंकर पुत्र सन्तू निवासी फुफुंदी थाना बबेरू जनपद बांदा ।
2. पप्पू उर्फ धर्मेंन्द्र पुत्र नरेश कुशवाहा निवासी फुफुंदी थाना बबेरू जनपद बांदा ।
3. सतीश उर्फ लम्बे पुत्र रामभवन निवासी अछाह थाना बबेरू जनपद बांदा ।
4. रमेश ठेकेदार पुत्र स्व0 जयकरन निवासी पडरी थाना बबेरू जनपद बांदा ।
थाना पैलानी पुलिस द्वारा गिरफ्तार वारंटी–
1. चन्द्रपाल पुत्र रामधनी केवट निवासी पैलानी डेरा थाना पैलानी जनपद बांदा ।
2. शिवनारायण पुत्र भिखुवा निवासी पण्डवन डेरा इछावर थाना पैलानी जनपद बांदा ।
3. भूरा पुत्र सीताराम केवट निवासी पण्डवन डेरा थाना पैलानी जनपद बांदा ।
4. राजू पुत्र रामलाल उर्फ रामगोपाल निवासी अलोना थाना पैलानी जनपद बांदा ।
थाना कालिंजर पुलिस द्वारा गिरफ्तार वारंटी–
1. रामदास पुत्र कल्लू निवासी चन्द्रपुरा थाना कालिंजर जनपद बांदा ।
2. भइयन उर्फ देवीदीन पुत्र बल्दू निवासी चन्द्रपुरा थाना कालिंजर जनपद बांदा ।
थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार वारंटी–
1. सोनू सोनकर पुत्र कल्लू सोनकर निवासी लोधा कुंआ जोगिनी मन्दिर के पास थानाकोतवाली नगर जनपद बांदा ।
2. दिनेश सोनी पुत्र रमाशंकर सोनी निवासी दुल थोक कस्बा थाना बबेरू जनपद बांदा ।
थाना बिसंडा पुलिस द्वारा गिरफ्तार वारंटी–
1. संजय पुत्र गयादीन निवासी तुलसी का पुरवा थाना बिसंडा जनपद बांदा ।
2. बब्लू पुत्र रामसेवक निवासी हस्तम थाना बिसंडा जनपद बांदा ।
थाना नरैनी पुलिस द्वारा गिरफ्तार वारंटी–
1. वाजिद पुत्र आविद निवासी वार्ड नं0 9 शास्त्री नगर थाना नरैनी जनपद बांदा शामिल हैं।