फतेहपुर। नगर के तपस्वी नगर में नेत्र शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ समाजसेवी अशोक तपस्वी ने किया। इस दौरान कैंप प्रभारी डॉक्टर विनय गुप्ता ने बताया की इस नेत्र शिविर में 250 लोगों ने अपनी आंखों की जांच कराई है। 150 लोगों को मुफ्त में चश्मा वितरित किए गए हैं। जबकि 20 मोतियाबिंद के ऑपरेशन के भी मरीज मिले हैं। जिनका शीघ्र ऑपरेशन करवाया जाएगा। इस दौरान समाजसेवी अशोक तपस्वी ने बताया कि वह श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट जानकी कुंड चित्रकूट के माध्यम से प्रतिवर्ष नेत्र शिविर का आयोजन अपने आवास में करवाते हैं जहां पर मरीज का नेत्र परीक्षण किया जाता है वही मोतियाबिंद के मरीजों को ऑपरेशन हेतु चित्रकूट के लिए रेफर किया जाता है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। जिसमें अर्जुन अनुरागी, डॉक्टर प्रवीण, सुधीर, शैलेंद्र, पृथ्वी तपस्वी, व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रवि प्रकाश दुबे, फरहत अली सिद्दीकी, सरोज मौर्य, सुनिधि तिवारी, वंदना द्विवेदी, संगीता द्विवेदी मधु शर्मा, पूनम श्रीवास्तव, स्वरूप राज सिंह जूली, तेलियानी ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अभिषेक त्रिवेदी, रिंकू तिवारी सहित तमाम लोगों ने समाजसेवी अशोक तपस्वी का केक काटकर जन्मदिन भी मनाया और उनकी लंबी उम्र की कामना किया।
