Breaking News

3 साल की मासूम की भूख से तड़प-तड़पकर मौत, मां-बाप ही बने जल्लाद – कोर्ट में खुली दर्दनाक सच्चाई

 

ब्रिटेन में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां भारतीय मूल के माता-पिता पर अपनी ही तीन साल की बेटी को भूख से तड़पा-तड़पा कर मार डालने का आरोप लगा है। इस केस की सुनवाई लंदन की एक अदालत में चल रही है, जहां बुधवार को हुई पेशी में कई चौंकाने वाले खुलासे किए गए। अभियोजन पक्ष का दावा है कि यह घटना कोई अचानक हुआ हादसा नहीं, बल्कि एक धीरे-धीरे की गई निर्मम हत्या है, जिसे माता-पिता ने योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया। बच्ची की मौत के पीछे का कारण सिर्फ उपेक्षा नहीं, बल्कि जानबूझकर किया गया अत्याचार बताया गया है।

 

 

 

कौन थी मासूम और क्या हुआ उसके साथ?
तीन साल की पेनेलोप चंद्री नाम की इस मासूम बच्ची की मौत दिसंबर 2023 में हुई थी। पुलिस को उसका शव हेस, लंदन के एक घर में चादर में लिपटा हुआ मिला था। शव की स्थिति देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता था कि उसे कितनी बुरी तरह उपेक्षित किया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ कि पेनेलोप की मौत का कारण कुपोषण और भूख के कारण हुई ‘कीटोएसिडोसिस’ नामक गंभीर बीमारी थी। यह स्थिति तब पैदा होती है जब शरीर को लंबे समय तक पर्याप्त खाना नहीं मिलता और शरीर खुद की चर्बी को ऊर्जा के लिए जलाना शुरू कर देता है – जिससे शरीर में खतरनाक एसिड बनने लगता है।

34 वर्षीय मनप्रीत जटाना और 36 वर्षीय जसकीरत सिंह उप्पल को मंगलवार को ओल्ड बेली क्रिमिनल कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट को बताया गया कि:
-दंपति ने बच्ची के साथ लंबे समय तक अमानवीय व्यवहार किया।
-उसे जानबूझकर भूखा रखा गया, जिससे उसकी हालत बिगड़ती चली गई।
-मदद नहीं ली गई, बल्कि बच्ची को अकेले ही मरने के लिए छोड़ दिया गया।
-अदालत ने दोनों आरोपियों को 16 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इसके बाद तय होगा कि मामला जूरी ट्रायल के लिए उपयुक्त है या नहीं।

कौन-कौन से आरोप लगे हैं?
इन दोनों पर निम्नलिखित संगीन आरोप लगाए गए हैं:
-हत्या (Murder)
-लापरवाही से मृत्यु का कारण बनाना
-जानबूझकर पीड़ा और चोट पहुंचाना
-मदद के बजाय बच्ची को मरने के लिए छोड़ देना
-‘डेली टेलीग्राफ’ की रिपोर्ट के अनुसार, अभियोजन पक्ष ने बताया कि यह मामला सिर्फ बेरुखी का नहीं, बल्कि संवेदनहीन क्रूरता का उदाहरण है।

About SaniyaFTP

Check Also

“डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा कदम: चीन पर 100% टैरिफ, दिया कड़े संदेश”

  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर चीन पर टैरिफ बम फोड़ दिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *