फतेहपुर।कृषि विभाग द्वारा संचालित प्रमोशन आफ एग्रीकल्वरल मैकेनाइजेशन फार इन-सीटू मैनेजमेन्ट आफ क्राप रेज्ड्यू योजना एवं सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजनार्न्तगत कृषि यंत्र प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन बुकिंग की गई थी। इस योजना के तहत 120 कृषकों ने ऑनलाइन बुकिंग की थी, जिनमें से 42 कृषकों का चयन ई-लाटरी के माध्यम से किया गया। मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में ई-लाटरी के माध्यम से चयन किया गया। चयनित किसानों को कम्बाइन हार्वेस्टर, पावर चौफ कटर, कल्टीवेटर, स्ट्रा रीपर, रोटावेटर, कस्टम हायरिंग सेन्टर बेलर, रीपर कम बाइण्डर सुपर सीडर की खरीद कराई जाएगी । बताया कि चयनित कृषकों को कृषि यंत्र मानक के अनुरूप नियमानुसार पंजीकृत फर्म से खरीद कर निर्धारित तिथि तक विभागीय पोर्टल पर अपलोड करना होगा। इसके बाद स्थलीय सत्यापन के उपरान्त डीबीटी के माध्यम से अनुदान की धनराशि सम्बन्धित किसानों के खाते में भेजी जाएगी। इस दौरान उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, एलडीएम, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, प्रगतिशील कृषक, सेल्फ हेल्प ग्रुप के प्रतिनिधि सहित विभिन्न विकासखण्डों के यंत्र बुकिंग करने वाले किसान उपस्थित रहे।
