Breaking News

शिक्षक दिवस पर 45 शिक्षकों को किया सम्मानित

– सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने आयोजित किया कार्यक्रम
– शिक्षकों को सम्मानित करते सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामेश्वर दयाल दयालू।
बिंदकी, फतेहपुर। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 45 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। उन्हें तिलक लगाकर शाल ओढ़ाकर और फूल माला पहनकर सम्मानित किया। पूर्व जिलाध्यक्ष रामेश्वर दयाल दयालू ने कहा कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है। यह दिन शिक्षकों के समर्पण मेहनत और उनके योगदान को समर्पित करता है। बिंदकी कस्बे के श्री रामलीला मैदान के समीप अपने आवास के सामने शुक्रवार की सुबह लगभग 10 बजे समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष रामेश्वर दयाल दयालू ने 45 शिक्षकों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के मौके पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है। यह दिन शिक्षकों के समर्पण, मेहनत और उनके योगदान को समर्पित है। डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन महान शिक्षक एवं दार्शनिक थे। शिक्षक दिवस का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों द्वारा ज्ञान प्रदान करने और छात्रों में मूल्य निर्माण में योगदान को सम्मानित करना है। इस मौके पर शिक्षक उमाशंकर गुप्ता, राजेश कुमार सरोज, जय नारायण, रामकरण सिंह, केडी सोनकर, देव कुमार, अरविंद कुमार चौधरी, सुधीर मौर्य, अशोक कुमार सोनकर, श्रीकांत वर्मा, सुभाष चंद्र, अल्केश कुमार, द्वारिका प्रसाद, जीतूसचान, रमाशंकर पाल, राकेश कुमार, अंकित कुमार, शिव बाबू, नीरज दुबे, शैलेंद्र तिवारी, रविकांत गुप्ता, मनोज कुमार, छेदालाल, राजेश कुमार, अजीत सिंह, आनंद सिंह, विवेक गुप्ता, रमेश प्रसाद वर्मा, रहमान अंसारी, प्रशांत मिश्रा, मुकेश कुमार, विजय नारायण आदि शिक्षकों को तिलक लगाने के बाद शाल ओढ़ाकर तथा फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

About NW-Editor

Check Also

जनप्रतिनिधियों ने संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह का किया शुभारंभ

– उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर किया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *