Breaking News

सपनों से सजी कार का सफर बना आखिरी, राजस्थान में एक ही परिवार के 5 सदस्य ट्रेलर हादसे का शिकार

 

जयपुर- जमवारामगढ़ में रविवार सुबह ट्रेलर-कार की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार एक ही परिवार के 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रेलर रोड से नीचे उतरकर पलट गया। कार से शवों को निकालने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। रायसर थाना अधिकारी रघुवीर सिंह ने बताया- हादसा सुबह करीब 8 बजे मनोहरपुर-दौसा हाईवे पर हुआ है।

लखनऊ के रहने वाले सत्य प्रकाश (60), उनकी पत्नी रामा देवी (55), बेटा अभिषेक (35), बहू प्रियांशी (30) और 6 महीने की पोती वर्ना कार से खाटूश्यामजी के दर्शन के लिए निकले थे। इसी दौरान नेकावाला टोल के पास कार और ट्रेलर की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में पूरा परिवार खत्म हो गया। कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। पांचों कार में बुरी तरह फंस गए थे। हादसे की सूचना पर रायसर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को आशंका है कि ओवरटेक करने के चक्कर में हादसा हुआ है। थाना अधिकारी रघुवीर सिंह ने बताया कि पोस्टमाॅर्टम के लिए शवों को चंदवाजी स्थित निम्स हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया है।

About NW-Editor

Check Also

“जयपुर में युवक ने पेड़ से लटक कर किया सुसाइड”

जयपुर में सोमवार दोपहर एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। युवक ने रस्सी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *