Breaking News

“50 वर्षीय दरिंदे ने काम पर जा रही युवती को बनाया निशाना, सारें हदें की पार”

थाना खुईयां सरवर के अंतर्गत आते एक गांव निवासी एक प्रवासी लड़की को आज एक अधेड़ आयु के व्यक्ति ने बाग में ले जाकर अपनी हवस का शिकार बना लिया। पीड़िता किसी तरह अपनी जान छुड़ाकर भागी और उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती हुई। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है।

जानकारी के अनुसार मूल रूप से यू.पी. निवासी 20 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि वह अपने मां बाप के साथ यहां गांव में रहकर मेहनत- मजदूरी करती है। पिछले कुछ दिनों से उसके माता पिता को जरूरी काम पड़ने पर वह यूपी जाना पड़ा और वह यहां घर पर अकेली रहती है। उसने बताया कि प्रतिदिन की तरह आज भी वह बाग में काम पर जा रही थी तो बाग के निकट ही गांव का एक 50 वर्षीय व्यक्ति जबरन उसे खींचकर बाग में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। बाग के आसपास कोई ना होने के कारण किसी ने उसकी चीख पुकार नहीं सुनी। वह किसी प्रकार वहां अपनी जान बचाकर भागी और उपचार के लिए अस्पताल भर्ती हुई। युवती को अस्पताल में एडमिट कर लिया गया है। जैसे ही पुलिस अधिकारी आकर लड़की के बयान दर्ज करेंगे उसके बाद इसका मैडीकल करवाकर सैंपल जांच हेतु भेजे जाएंगे।

About SaniyaFTP

Check Also

“चलती ट्रेन की छत पर चढ़ते ही जिंदा जला शख्स; स्टेशन पर अफरा-तफरी”

पंजाब में जालंधर के फिल्लौर रेलवे स्टेशन में ट्रेन पर चढ़ा व्यक्ति हाईटेंशन तारों की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *