Breaking News

बिना ड्राइवर 500 मीटर तक दौड़ी बस, रौंद दिए 6 कांवड़िए – दिल दहला देने वाला मंजर देख कांप उठे लोग

 

झारखंड के देवघर में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। बस और ट्रक की भीषण टक्कर में कम से कम 5 कांवड़ियों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। हालांकि बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने 18 लोगों की मौत की पुष्टि की है। यह हादसा देवघर-बासुकीनाथ मुख्य मार्ग पर मोहनपुर थाना अंतर्गत जमुनिया चौक के पास हुआ। मंगलवार सुबह बिहार से कांवड़ियों को लेकर आ रही एक बस की ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों और पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया। जानकारी के अनुसार, इस हादसे में अब तक 5 कांवड़ियों की मौत हो चुकी है और कई घायल हैं।

इसमें मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी मृतक और घायल कांवड़िए बिहार के बेतिया और गया के रहने वाले बताए जा रहे हैं। इन दिनों श्रावणी मेले के चलते झारखंड के प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ धाम में प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु आ रहे हैं। सावन के महीने में झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश समेत देश-विदेश के कई हिस्सों से श्रद्धालु बाबा की पूजा-अर्चना के लिए आते हैं। देवघर आने वाले ज़्यादातर श्रद्धालु बासुकीनाथ भी जाते हैं। इस वजह से रास्ते में काफ़ी भीड़ होती है।

गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि मेरे लोकसभा के देवघर में श्रावण मास में कांवर यात्रा के दौरान बस और ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण 18 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि बाबा बैद्यनाथ जी उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। बता दें कि देवघर में हुए इस भीषण हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर तत्काल राहत और बचाव कार्य करने के लिए पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है। घायलों को दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों से निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, सभी यात्री बिहार के बेतिया और गयाजी के रहने वाले हैं।

About NW-Editor

Check Also

एक ही घर से उठी चार अर्थी, टाटा स्टील मैनेजर ने परिवार संग उठाया भयानक कदम, सदमे में परिवार

  जमशेदपुर: झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले में एक परिवार कैंसर से हार गया. सरायकेला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *