आसमान से बरसी मौत: फतेहपुर में आकाशीय बिजली गिरने से 7 की मौत, गांव में पसरा मातम

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मंगलवार शाम अचानक हुई तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की घटना ने कोहराम मचा दिया। जिले के सदर तहसील के तीन अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने से कुल 7 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे से मृतकों के परिवारों में मातम छा गया है। पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पीड़ितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।

पहला हादसा
फतेहपुर के गाजीपुर थाना क्षेत्र में 75 वर्षीय रिटायर्ड रेलकर्मी देशराज की मौत हुई। वे रिश्तेदार के मुंडन संस्कार में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। तेज बारिश के चलते वे एक बरगद के पेड़ के नीचे खड़े थे, तभी आकाशीय बिजली गिरने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। परिवार के लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

दूसरा हादसा
असोथर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा जरौली में दो युवक नीरज गुप्ता और कल्लू गुप्ता जंगल में जानवर चराते समय आकाशीय बिजली गिरने से मारे गए। इनके साथ मौजूद विपिन रैदास को भी गंभीर हालत में सामुदायिक केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

तीसरा हादसा
ललौली के दतौली गांव में 36 वर्षीय भेड़पालक रवी पाल अपने 14 वर्षीय बेटे ऋषभ के साथ भेड़ चराने जंगल गया था। अचानक हुई बारिश के दौरान दोनों महुआ के पेड़ के नीचे खड़े थे कि बिजली गिरने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। रात को भेड़ें बिना मालिक के घर लौटने पर परिजन चिंतित हो गए और तलाश करने पर दोनों शव पेड़ के नीचे मिले।

अन्य मौतें
सदर तहसील के थरियांव थाना क्षेत्र के कोर्रासादात निवासी 40 वर्षीय सना बानो और खागा तहसील के किशनपुर थाने के अफजलपुर गांव निवासी 45 वर्षीय जागेशरन निषाद की भी आकाशीय बिजली गिरने से मौत हुई। जागेशरन भैंस चराते समय पेड़ के नीचे खड़ा था जब उसके ऊपर बिजली गिर गई।

प्रशासन की कार्रवाई
एडीएम फतेहपुर अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि राजस्व टीम राहत कार्यों में लगी हुई है। सभी पीड़ित परिवारों को तत्काल मदद दी जा रही है। 48 घंटे के अंदर मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी। फतेहपुर जिले में यह हादसा बारिश और आकाशीय बिजली की भयावहता को फिर से याद दिलाने वाला साबित हुआ है। सभी से अपील है कि बारिश के दौरान पेड़ों के नीचे या खुले स्थानों में खड़े होने से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।

About SaniyaFTP

Check Also

रेडक्रास चेयरमैन ने 311 बच्चों को दी होम्योपैथिक दवा

–  बच्चों को होम्योपैथिक दवा देते रेडक्रास चेयरमैन। फतेहपुर। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन व …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *