Breaking News

राष्ट्रीय लोक अदालत में 72789 वादों का हुआ निस्तारण

फतेहपुर। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, के दिशा निर्देशन में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दीवानी न्यायालय परिसर, ग्राम न्यायालय बिन्दकी, वाह्य न्यायालय खागा, तहसील सदर, खागा, बिन्दकी फतेहपुर में किया गया। जनपद न्यायाधीश अनमोल पाल ने दीवानी न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ मॉं सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। जनपद न्यायाधीश अनमोल पाल ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्देश्य वादकारियों को न्याय प्रदान करना और उन्हें सुलह समझौते के माध्यम से वादों का निस्तारण करने में मदद करना है। जनपद न्यायाधीश अनमोल पाल द्वारा कुल 03 वाद का निस्तारण करते हुए रू०715499/- अर्थदण्ड के रूप में जमा कराया गया। समसुल हक , प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, के द्वारा 44 वैवाहिक वादों का निस्तारण किया गया एवं चिंताराम, अपर प्रधान न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय, द्वारा 38 वैवाहिक वादों का निस्तारण किया गया। धनेन्द्र प्रताप सिंह, पीठासीन अधिकारी, मोटर वाहन दुर्घटना न्यायाधिकरण, ने 76 मोटर दुर्घटना याचिकाओं का निस्तारण करते हुए रु० 57747279/- का प्रतिकर दिलाया। कार्यक्रम में विभिन्न न्यायिक अधिकारियों ने भाग लिया और वादकारियों को न्याय प्रदान किया। इस अवसर पर कुल 72789 वादों का निस्तारण किया गया और 174813909 रुपये अर्थदंड वसूल किया गया। जनपद न्यायाधीश अनमोल पाल ने लोक अदालत को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं, जिला बार एसोसिएशन, के अध्यक्ष व सचिव, मीडियाकर्मियों को हार्दिक अभार व्यक्त किया गया।

About NW-Editor

Check Also

संदिग्ध अवस्था में महिला की हुयी मौत, मृतिका के पिता ने पति सहित चार पर लगाया हत्या का आरोप

फतेहपुर। राधानगर थाना क्षेत्र के जयराम नगर में बुधवार की देर शाम संदिग्ध अवस्था में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *