Breaking News

सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान 74 शिकायत प्राप्त हुई और  मौके पर ही 09 शिकायतों का कराया निस्तारण।

-सभी अधिकारी जन समस्याओं के निस्तारण में किसी प्रकार की कोई लापरवाही न बरतें, अन्यथा की जाएगी कठोर कार्यवाही: जिलाधिकारी
फ़िरोज़ाबाद जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित की उपस्थिति में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील जसराना में किया गया, जिलाधिकारी ने जनसुनवाई करते हुए सभी उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया, कि जो भी जन समस्याएं आपके विभाग से संबंधित आती हैं, उनके निस्तारण में किसी प्रकार की कोई लापरवाही न बरते, शिकायतकर्ता को एक ही शिकायत के निवारण हेतु बार-बार कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़े, सभी सम्बंधित अधिकारी इस बात को सुनिश्चित कर लें, अगर इसमें कोई भी अधिकारी लापरवाही प्रदर्षित करेगा, तो उसको कठोरतम दंड दिया जाएगा, जिलाधिकारी ने कुछ मामलों के निस्तारण हेतु मौके पर राजस्व पुलिस की टीम बनाकर भेजा, ताकि उनका निस्तारण शीघ्र हो सके। इस दौरान सुबोध कुमार निवासी कमालपुर द्वारा दबंगों द्वारा अवैध कब्जा करने की शिकायत प्राप्त हुई, जिस पर जिलाधिकारी ने पुलिस क्षेत्राधिकारी और उप जिलाधिकारी की संयुक्त टीम बनाकर जांच करने के आदेश दिए, इसी तरह नेकराम नामक व्यक्ति ने फर्जी कृषि आवंटन की जांच करने हेतु प्रार्थना पत्र दिया, जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि इस मामले की तुरंत जांच कर जांच आख्या उपलब्ध कराऐं, इसी तरह अर्चना देवी द्वारा उचित विक्रेता द्वारा राशन न दिए जाने की शिकायत की, इस पर जिलाधिकारी ने आपूर्ति निरीक्षक को प्रकरण की जांच कर तत्काल निस्तारण करने के आदेश दिए, इसी तरह आए संपूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र पर जिलाधिकारी ने तत्काल निस्तारित करने के आदेश दिए, इस दौरान कुल 74 शिकायत प्राप्त हुई, जिनका मौके पर 09 शिकायतों का निस्तारण कराया गया, बाकी बची शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया, कि ससमय गुणवत्तापूर्ण शिकायतों का निस्तारण कर आख्या उपलब्ध कराऐं, सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राम बदन राम, उप जिलाधिकारी जसराना पुष्पेन्द्र सिंह सहित सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहें।

About NW-Editor

Check Also

अवागढ़ में धूमधाम से मनाया गया मुनिसुव्रतनाथ भगवान का जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव

  अवागढ़:- श्री दिगम्बर जैन कोठी नसिया जी मंदिर में अतिशयकारी श्री मुनिसुव्रतनाथ भगवान का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *