दस सूत्रीय मांगों को लेकर भाकियू ने दिया धरना – सीडीओ को संबोधित ज्ञापन अधिकारी को सौंपा

फतेहपुर। दस सूत्रीय मांगों को लेकर गुरूवार को भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने नहर कालोनी प्रांगण में धरना दिया। जिसमें विभिन्न समस्याओं को उठाते हुए निराकरण किए जाने की आवाज बुलंद की गई। तत्पश्चात मौके पर आये प्रशासनिक अधिकारी को सीडीओ को संबोधित ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का निराकरण किए जाने की मांग की।
भाकियू जिलाध्यक्ष अशोक उत्तम पटेल की अगुवाई में पदाधिकारियों व किसानों ने धरना देकर अपनी आवाज बुलंद की। तत्पश्चात सीडीओ को संबोधित ज्ञापन में मांग की गई कि अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खंड द्वितीय का कार्यालय बिंदकी तहसील में स्थापित कराया जाये, जिले में आवारा पशुओं के द्वारा किसानों की फसलों के हो रहे नुकसान को रोका जाये व गौशाला में पहुंचाने की व्यवस्था कराई जाये, आलू भंडार पर कोल्ड स्टोर मालिकों द्वारा बढ़ाये गये किराये की बढ़ोत्तरी को रोका जाये, जिले में मिलने वाली विद्युत सप्लाई शासन के अनुसार सुनिश्चित की जाये, जिला अस्पताल पर मरीजों को रेफर करवाने से रोका जाये, जिले की सड़कों को गड्ढा मुक्त करते हुए लेपन का कार्य तत्काल सुनिश्चित कराया जाये, प्रत्येक नागरिक की जान-माल की सुरक्षा की जाये, सुलभ शौचालय में निहित सफाई कर्मियों को तत्काल वेतन दिलवाया जाये, बंदरों द्वारा किसानों की फसलों पर किए जा रहे नुकसान को देखते हुए वन विभाग को सूचित करके समस्या का निदान कराया जाये, जिले में निजी नलकूपों पर किसान यूनियन द्वारा विरोध किया जायेगा। अगर मीटर लगायेंगे तो किसान आंदोलन करके समस्त मीटर थाने में जमा करवाने का काम करेंगे। इस मौके पर मंडल महासचिव वीरेंद्र सिंह, मंडल उपाध्यक्ष राम सहाय पटेल, जिला महासचिव नवल पटेल, नागेंद्र सिंह यादव, दिनेश शुक्ला, विनोद सिंह, कमलेश कुमार मिश्रा, कप्तान सिंह यादव, मुन्ना शेख, मोइद अहमद, राकेश शुक्ला, सुनील पासवान भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.