मुन्ना बक्श के साथ अतर्रा से संवाददाता ओमप्रकाश गौतम की खास रिपोर्ट
अतर्रा /बांदा | बिसंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चंद्रावल निवासी नंन्ना यादव उर्फ मोतीलाल पुत्र रजुवा उम्र लगभग 47वर्ष की लाश उसके ही बटाई के खेत में मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई | आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मृतक नन्ना यादव गांव में ही बटाई के खेत लेकर खेती किसानी का कार्य करता था, मृतका की बेटी ने बताया कि रोजाना की भांति कल शाम को मैं और मेरे पिताजी दोनों अपने खेतों पर घास काटने गए गए थे जहां पर शाम को घास काट कर हम वापस आने लगे तभी कुछ लोग मोटरसाइकिल से आए पिताजी उनसे बात करने लगे और मुझे मेरे पिता ने कहा कि तुम घास लेकर घर जाओ मैं थोड़ी देर में आता हूं , तब मै घर चली आई और पिता उन्हीं लोगों से बातचीत करने लगे | हम पूरी रात घर में इंतजार करते रहे, लेकिन हमारे पिता दोबारा घर लौट कर नहीं आए रात में हमने भी खेतों में जाना उचित नहीं समझा सुबह जाकरके देखा तो हमारे खेत से लगभग 30-40 फुट की दूरी पर पिता की लाश पड़ी थी किसी धारदार हथियार से वार किया गया था जिससे उनका पूरा सर फटा हुआ था घटना स्थल पर एक दुपट्टा ,शराब की बोतलें पडी मिली है | गांव के लोगों ने बताया कि मृतक नशे का आदी था गांजा पीता था पत्नी उसकी कुछ दिनों से नाराज चल रही थी दो बेटे और एक बेटी के साथ रहती थी| इस घटना से गांव के लोगों में काफी रोष देखने को मिला लोग तरह-तरह की बात करते हुए नजर आए घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक बांदा अभिनंदन ,अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा, कोतवाल अतर्रा अनूप कुमार दुबे, क्षेत्राधिकारी बिसंडा, थाना अध्यक्ष बिसंडा सहित मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात रही | पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई की जा रही है |
अज्ञात मोटरसाइकिल वाले लोगों के बारे में पूछने पर बेटी ने बताया कि उन लोगों को मै नहीं जानती हूं वह लोग कौन थे और हत्या किसने की लेकिन हत्या बहुत ही नृशंस और अमानवीय तरीके से की गई थी सिर पर किसी धारदार हथियार से बहुत जोर से हमला किया गया था, जिससे मृतक का पूरा सर फटा हुआ था | पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि टीम गठित कर दी गई है सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए हत्या की जांच की जाएगी और किसी भी हाल में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और अति शीघ्र का हत्या का खुलासा किया जाएगा |