मनरेगा कार्यों की जांच कराकर मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग

फतेहपुर। भारतीय जनता पार्टी के नगर मंत्री त्रितोष गुप्ता ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर विकास खंड बहुआ की ग्राम पंचायत चकइटौली के पूर्व खंड विकास अधिकारी द्वारा मनरेगा गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाते हुए भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा पार करते हुए मनरेगा के पक्के कामों की आईडी व वित्तीय स्वीकृति व मास्टर रोल जारी करने के साथ ही मनरेगा गाइड लाइन के अनुसार प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग की।
जिलाधिकारी को दिये गये शिकायती पत्र में बताया कि खंड विकास अधिकारी बहुआ द्वारा ग्राम पंचायत चकइटौली में अपना निजी स्वार्थ व हित लाभ को देखते हुए वित्तीय वर्ष 2022-23 में मनरेगा के पक्के कामों की आईडी लगभग 82 लाख रूपये जारी कर दी है। मनरेगा गाइड लाइन के अनुसार साठ प्रतिशत कच्चे कार्य व चालीस प्रतिशत पक्के कार्य किए जा सकते हैं लेकिन खंड विकास अधिकारी द्वारा नियम की धज्जियां उड़ाते हुए सारे पक्के कामों की आईडी व वित्तीय स्वीकृत तथा मास्टर रोल जारी कर दिया। दूसरी ग्राम पंचायत की सीमा के अंदर 291 मी. लंबाई व चार मी. चौड़ाई का कार्य तथा बाहरी लेबरों से कराया गया। पेमेंट ग्राम पंचायत की लेबरों के खाते में भुगतान किया गया। कार्य की गुणवत्ता में काफी अनियमितताएं हैं। रोजगार सेवक व ग्राम पंचायत अधिकारी के अलावा अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा बहुआ द्वारा उच्चाधिकारियों को सूचित किया कि चक इटौली में अवैध कार्य हुए हैं। मांग किया कि उच्च स्तरीय जांच कराकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई जाये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.