Breaking News

यूपी में बच्चों के कार-स्कूटी चलाने पर रोक:18 साल से कम उम्र के बच्चों पर नियम होगा लागू, पकड़े जाने पर वाहन स्वामी को होगी जेल

यूपी में बच्चों के स्कूटी-कार चलाने पर रोक लगा दी गई है। 18 साल से कम उम्र के बच्चे स्कूटी-कार अब नहीं चला सकेंगे। यदि अभिभावकों ने बच्चों को स्कूटी-कार चलाने को दी तो उन्हें 3 साल की सजा हो सकती है। इसके साथ ही 25 हजार रुपए का जुर्माना भी लगेगा।

प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक की ओर से सभी 75 जनपदों के जिला विद्यालय निरीक्षकों (DIOS) को पत्र लिखकर इस नियम की जानकारी दी गई है।

मंगलवार को जारी हुआ पत्र

शिक्षा निदेशक की तरफ से जारी किए गए पत्र में लिखा है कि सड़कों पर 18 साल से कम उम्र के स्कूटी सवार बच्चों की संख्या लगातार बढ़ रही है। KGMU व लोहिया संस्थान के जानकारों की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि सड़क दुर्घटना में मारे जाने वालों में 40% संख्या 18 साल के कम आयु वाले बच्चों की है। इन होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सरकार ने अब 18 साल से कम आयु के बच्चों के स्कूटी चलाने पर रोक लगा दी है।

राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ. सुचिता चतुर्वेदी ने यह रिपोर्ट बाल अधिकार आयोग के भेजकर प्रदेशभर में बच्चों की ड्राइविंग पर रोक लगाने की मांग की है। अब पूरे प्रदेश में अभियान चलेगा। इससे पहले सभी विद्यालयों को निर्देश दिए गए हैं कि सभी स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाकर बच्चों के जागरूक किया जाए। इसका मकसद ये है कि जब अभियान चले तो कोई वाहन स्वामी या बच्चा ये ना कह सके कि उन्हें पहले से इसकी जानकारी नहीं दी गई थी।

25 साल की उम्र के बाद ही बन पाएगा डीएल

जो नाबालिग वाहन चलाते अगर सड़क पर पकड़े गए तो ऐसे बच्चों का ड्राइविंग लाइसेंस भी 25 साल के बाद ही बनेगा। हाईस्‍कूल और इंटर के लड़के और लड़कियां अधिकतर स्‍कूटी और अन्‍य वाहनों से स्‍कूल आते हैं। लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए वे दुर्घटनाओं का भी शिकार बन जाते हैं। इस दुर्घटना में वे सड़क पर चल रहे निर्दोष राहगीरों को भी चोट पहुंचा देते हैं।

सुबह प्रार्थना सभा में नए नियम की जानकारी दे

इन नियमों के बाबत सभी को जानकारी देने के मकसद से सभी स्कूलों में प्रार्थना सभा के दौरान बच्चों पर दो और चार पहिया वाहन संचालन पर लगी रोक की जानकारी दी जाएगी। साथ ही स्कूलों की तरफ से भी सख्ती बरतने के निर्देश दिए जाएंगे।

स्कूल में PTM के दौरान अभिभावकों को बताया जाएगा

इसके अलावा स्कूलों में समय-समय पर आयोजित होने वाली पेरेंट्स-टीचर्स मीटिंग PTM में भी अभिभावकों को इस नए नियम की जानकारी देते हुए बच्चों को खुद से वाहन चलाकर स्कूल न भेजने के बात कही जाएगी।

About NW-Editor

Check Also

गति, विकास और बदलाव: गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे ने रचा नया इतिहास

  – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सड़क नहीं, संभावनाओं का गलियारा बन रहा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *