मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष ने अध्यक्ष पर लाखों का घोटाला करने का लगाया आरोप

         

                  रिपोर्टर – सुनिल धूरियाँ

 

हमीरपुर।सरीला तहसील क्षेत्र के भेड़ी डांडा गांव में मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष ने अध्यक्ष पर भगवान के घर में लाखों का घोटाला करने लाखों का घोटाला
का आरोप लगाते हुए गुरुवार को जिलाधिकारी को पत्र सौंप मां महेश्वरी मंदिर की पुरानी कमेटी को भंग कर नई कमेटी गठित कराने की मांग की है।

मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष संजय द्विवेदी ने पत्र सौंप बताया कि लगभग 17 से 18 वर्षों से वह कोषाध्यक्ष पद पर तैनात है। बताया कि समिति के अध्यक्ष अरुण द्विवेदी ने वर्ष 2015 से मंदिर का कोई हिसाब नहीं दिया है, न ही मंदिर समिति के खाता में कोई पैसा जमा नहीं किया है। कहा कि अध्यक्ष से भगवान के घर का हिसाब मांगने पर अभद्रता का प्रयोग किया जाता है। कहा कि अध्यक्ष द्वारा दबँगई के बल पर मंदिर में अवैध तरीके से कब्जा कर लिया है।जबकि मंदिर में लगभग पच्चीस लाख प्रति वर्ष मंदिर की आय है। उन्होंने पत्र के माध्यम से मां महेश्वरी मंदिर की पुरानी कमेटी को भंग कर नई कमेटी गठित कराने की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.