निर्माण कार्यो की एडीआरएम ने किया समीक्षा

फ़तेहपुर। रेलवे स्टेशन के निर्माण प्रक्रिया के दौरान कार्याे की गुणवत्त्ता परखने को रेलवे के सहायक मंडल प्रबंधक ने रेलवे स्टेशन फ़तेहपुर का दौरा किया। इस दौरान एडीआरएम ने निर्माण कार्य में लगी कार्यदाई संस्था के अफसरों के साथ कार्याे का जायज़ा लिया व आवश्यक निर्देश दिया। शनिवार को सड़क मार्ग से लगभग दोपहर 12 बजे लगभग एडीआरएम नवीन कुमार आदर्श रेलवे स्टेशन पहुँचे। जहां स्टेशन अधीक्षक मणिशंकर मिश्रा की अगुवाई में स्टेशन कर्मियों द्वारा स्वागत किया गया। तातश्चात एडीआरएम द्वारा रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्याे की समीक्षा की गई। एडीआरएम ने निर्माण कार्य मे लगी कार्यदाई संस्था व रेलवे के सहायक मंडल अभियंता अर्चित जैन के साथ कार्याे में लगे रेलवे के अभियंताओं से कार्याे के बाबत जानकारी हासिल की। उन्होंने अफसरों से कार्याे में तेज़ी लाने, गुणवत्ता युक्त कार्य करने व समय से सभी कार्याे को पूरा करने का निर्देश दिया। एडीआरएम के लगभग दो तीन घण्टे के निरीक्षण के दौरान परियोजना से जुड़े अफसरों की धड़कने बढ़ी रही निरीक्षण के सकुशल सम्पन्न होने के बाद एडीआरएम द्वारा आवश्यक निर्देशो के देने के साथ वापस लौटते ही अफसरों की जान में जान आई। इस मौके पर कमर्शियल इंस्पेक्टर महेंद्र गुप्ता, आरपीएफ इंस्पेक्टर अशोक कुमार समेत रेलवे के सबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.