सावधानः अभिभावको के पास आ रहे फर्जी किडनैपर के फोन

फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के जेल रोड स्थित हरिहर मानसिंह कॉलोनी के रहने वाले श्याम कुमार ने जेल चैकी इंचार्ज के नाम दिए गए शिकायती पत्र में कहा कि उनके मोबाइल फोन पर एक कॉल आई जिसमें उसने कहा कि वह किडनैपर बोल रहा है और उनके बेटे का किडनैप कर लिया है उन्हें 50 लाख रुपया चाहिए। यह फोन आते ही श्याम कुमार ने बताया कि वह बिल्कुल डर गया और आनन फानन में बेटे के स्कूल सेंट जांस पहुंचा जहां पर बेटे को सकुशल पाया। इस दौरान उसने यह भी बताया कि 2 दिन पहले ही स्कूल के एक अभिभावक के साथ भी ऐसे ही फोन आया और उससे भी पैसे की मांग की जा रही थी। श्याम कुमार ने बताया कि इस सूचना को जैसे ही उन्होंने जेल चैकी इंचार्ज को बताया जेल चैकी इंचार्ज भी उनके साथ बच्चों के विद्यालय पहुंचे और कार्यवाही में जुट गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि तमाम इस तरीके की पैसे वसूलने के लिए मोबाइल पर कॉल आ रही है। जिससे तमाम जनमानस को सावधान रहना चाहिए और जल्दबाजी में कोई भी कदम ना उठाएं। अपने बेटे को खुद स्कूल छोड़ने जाए और खुद लेने जाए ताकि इस तरीके का कार्य करने वाले लोग बेवजह वसूली न कर पाए। हम आपको बता दें की लगातार लोग मोबाइल से कभी ऑनलाइन शॉपिंग के बहाने या कभी कोई और बहाना बनाकर लोगों को अपने ठगी का शिकार बना रहे हैं और उनके जाल में लोग फंस भी रहे हैं लेकिन लोगों को अब सावधान रहना चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.