अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ की बैठक में समस्याओं पर चर्चा

फतेहपुर। अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के तत्वाधान में पीरनपुर वाल्मीकि पार्क में सफाई कर्मचारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता चन्द्र प्रकाश ने की व संचालन राजेश कुमार ने किया। धीरज कुमार पूर्व सभासद ने कहा कि पक्के काम पर पक्की नौकरी, काम के दौरान स्वास्थ्य और सुरक्षा, पीएफ- ईएसआई का, ठेकाप्रथा के खात्में की जरूरत है सफ़ाई मजदूरों के साथ हो रहे शोषण को लेकर हमें संघर्ष करने की आवश्यकता है। दिनेश वाल्मीकि ने इस बात का अहसास कराया कि सफाई मजदूरों के सफाई के काम की क्या ताक़त है और एक बार एकता के साथ काम रोकने पर कितनी भयंकर स्थिति बन सकती है। विजय बक्शी ने कहा आज सफ़ाई मजदूर गंदी बस्तियों में मूलभूत सुविधाओं (बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, साफ़ सफ़ाई) की खस्ता और बेकार हालात में रहने को मजबूर है, कैसे सरकारें और नेता लोग वाल्मीकि को वोटबैंक के रूप में इस्तेमाल कर रहे है। चंद्रप्रकाश ने कहा कि हम सभी को एक मंच पर आना होगा और समाज की लड़ाई भी लड़नी होगी। बैठक में दिनेश वाल्मीकि, संजय कुमार, ताराचन्द्र, रामबाबू बक्शी, केशव प्रसाद, गरीबे, संतोष कुमार, सैकूराम, सनोज कुमार, प्रदीप, राजा, संदीप, मुन्नी देवी, लक्ष्मी देवी, ममता देवी सोनी, विक्की, विक्रम, दीपू, छबिलाल, कुलदीप कुमार, सरोज कुमार, सतीश कुमार, अभिषेक चैधरी, प्रकाश आंबेडकर, लवकेश कुमार, आनंद कुमार, राकेश कुमार, लक्ष्मण कुमार, उमाशंकर पुरी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.