Breaking News

Reels पर गाना बजा, शेख अल कासमी कतर से कैराना क्यों आए?

कतर की राजधानी दहा से आलिम-ए-दीन शेख अमीर आलम अल कासमी उत्तर प्रदेश के कैराना पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने मुस्लिम समाज के लोगों को कुरीतियों को जड़ से खत्म करने के संदेश दिया. साथ ही समाज को शिक्षित बनाने का भी संदेश दिया. कासमी ने कहा कि रील पर गाना लगाना बड़ा गुनाह है. मनुष्य का जीवन शिक्षा के बिना अधूरा है. उन्हें सभी तरह के गलत संगतों से दूर रहना चाहिए.

कतर की राजधानी दहा से कैराना पहुंचे आलिम-ए-दीन शेख अमीर आलम अल कासमी ने कहा कि सोशल मीडिया रील पर गाना लगाना बड़ा गुनाह है. मुस्लिम समाज में फैल रही कुरीतियों समाज को गलत दिशा में लेकर जा रही है. हमें समाज से कुरीतियां जड़ से खत्म करनी है. साथ ही समाज को शिक्षित भी बनाना है. आलम अल कासमी कैराना के पानीपत रोड़ स्थित इशातुल इस्लाम मदरसे में पहुंचे थे. जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ था.

मदरसे में शेख ने जुमे की नमाज अदा कर विश्व के अमन-चैन के लिए दुआ कराई थी. इससे पहले शेख ने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है. पवित्र कुरान में कहा गया है कि अपने रब के नाम से पढ़ो. शेख ने कहा कि सबसे बेहतर इंसान वह है, जो कुरान से सीखे और उससे लोगों को सिखाए. हालांकि, इसके बावजूद भी समाज में लोगों ने शिक्षा से दूरी बना ली है. इस्लाम में नशा, जुआ और सट्टा हराम है.

शेख ने कहा कि समाज में मस्जिदों, मदरसों और मकतबों को आबाद करें.समाज में दहेज का प्रचलन बढ़ गया है. शादी प्रोग्राम में खड़े होकर खाना खिलाना शुरू हो गया है, जो कि अल्लाह को नापसंद है. समाज में अनेकों कुरीतियों को लेकर दहा से आए शेख ने मुस्लिम समाज के लोगों से बात की, साथ ही उन्हें कुरीतियों से दूर रहने की भी सलाह दी. उन्होंने सोशल मीडिया रील को लेकर भी बात कही है.

About NW-Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *