फतेहपुर। जनपद के रहने वाले यूपी एफआर के एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मनोज गांधी का लखनऊ में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह, अंगवस्त्र भेंट कर जोरदार स्वागत किया तो फतेहपुर में रहने वाले राइस मिलर्स एसोसिएशन के तमाम पदाधिकारी ने खुशी व्यक्त किया। हम आपको बता दें लखनऊ में उत्तर प्रदेश राइस मिलर्स एसोसिएशन एवं मूकंबिका एग्जिबिशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने भाग लिया। इस दौरान यूपी एफआर के एशोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मनोज गांधी के नेतृत्व में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का अंग वस्त्र भेंटकर, माल्यार्पण कर, व प्रतीक चिन्ह देकर जोरदार स्वागत किया गया तो वही अपने संबोधन में बोलते हुए उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि जिस तरीके से 18वीं भारत की अग्रणी और अनाज प्रौद्योगिकी मशीनरी एक्सपो 2025 के उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश राइस मिलर्स एसोसिएशन के जुड़े हुए तमाम सदस्यों ने भाग लिया है निश्चित है यह इस बात का प्रतीक है कि हमारा प्रदेश दिनों दिन विकास के पथ पर अग्रणी होता चला जा रहा है। इस दौरान राईस मिलर्स एसोसिएशन के 10 पदाधिकारी को सम्मानित किया गया। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष मनोज गांधी, यूपी राइस मिलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विनय शुक्ला,राकेश अग्रवाल सहित अन्य लोगों को उपमुख्यमंत्री ने मंच के माध्यम से सम्मानित किया तो वही उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा दिनों दिन राइस मिलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी अपनी मेहनत के बलबूते उत्तर प्रदेश को उद्योग धंधों में अग्रणी भूमिका प्रदान कर रहे हैं।लिहाजा सभी लोग बधाई के पात्र हैं इस अवसर पर सामने बैठे लोगों ने तालियां बजाकर उनके इस उद्बोधन का स्वागत किया तो वही यूपी एफ आर के एशोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मनोज गांधी की उपमुख्यमंत्री ने पीठ भी थपथपाई और कहा कि आप सभी के बलबूते ही प्रदेश उद्योग क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप मे सांसद अशोक रावत भी मौजूद रहे। इस दौरान कार्यक्रम में रमाशंकर मोदी, सुरेश गुप्ता, प्रमोद पटेल, गोविंद बाबू टाटा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
