असोथर फतेहपुर। विद्युत उपकेंद्र असोथर के नगर पंचायत असोथर के प्रताप नगर झाल तिराहे के पास रामगंगा नहर किनारे पर भूमि में बिना बैरीकेडिंग के रखे ट्रांसफार्मर की चपेट में आकर बुधवार की दोपहर एक बेसहारा, बेजुबान बंदर की मौत हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि बैरीकेडिंग के लिए कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन अनदेखी के चलते महीने भर में कई मवेशियों की करंट के चलते मौत हो चुकी है। असोथर विद्युत उपकेंद्र के नगर पंचायत के प्रताप नगर झाल तिराहे के रामगंगा नहर किनारे पर खुले में जमीन पर ही 250 केवी का ट्रांसफार्मर रखा हुआ है। गांव के मनीष सविता, बिहारी, नीरज, बसंत, शिवप्रसाद आदि ने बताया की ट्रांसफार्मर की बैरीकेडिंग न होने से एक महीने में कई बेसहारा पशुओं की मौत इसी ट्रांसफार्मर की चपेट में आकर हो चुकी है। लोगों को किसी दिन बड़ी अनहोनी का भय लगा रहता है। बुधवार की दोपहर भी एक बेसहारा, बेजुबान बंदर हादसे का शिकार हो गया। ग्रामीणों ने शव को गांव के बाहर दफन कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है की कई बार अधिकारियों से बैरीकेडिंग के लिए शिकायत की गई लेकिन ध्यान नहीं दिया गया है।
