फतेहपुर। शहर के मसवानी स्थित फजलुर रहमान इंग्लिश स्कूल में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजकुमार मौर्य ने भाग लिया। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष संजय मोदनवाल, राधे श्याम हयारण, सभासद व भाजपा नगर अध्यक्ष उत्तरी संजय श्रीवास्तव, सभासद शादाब अहमद,मोहम्मद इस्माइल, जियाउद्दीन, शिव प्रसाद मौजूद रहे। इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया तो वहीं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का भी संदेश दिया। इसके साथ ही जनरल नॉलेज प्रतियोगिता, ड्राइंग प्रतियोगिता, राइटिंग प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। जिसमें अब्दुल समद, तेजस पाल, इकरा खान, इकरा बानो, इल्म शहजादे,हसनैन, सुमेरा, सदफ, जरा अंसारी सहित तमाम छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक मोहम्मद नसीम, अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद, शाह हुसैन, शोएब खान, मोहम्मद शमी सहित तमाम लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक मोहम्मद नसीम खान ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना किया।
