फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक धवल जयसवाल ने गुरुवार को अपने कार्यालय में गीत गोविंद प्रकाशन द्वारा प्रकाशित आस्था का संगम महाकुंभ 2025 पुस्तक का विमोचन किया। पुस्तक के संपादक राष्ट्रीय कवि सूर्य प्रकाश त्रिपाठी हैं। जिन्होंने बताया कि यह पुस्तक साहित्य के माध्यम से सनातन संस्कृति की महिमा को दर्शाती है। पुस्तक में लेखकों ने सनातन संस्कृति पर लेख लिखे हैं, जो राष्ट्र में सनातन के प्रति भाव अर्पित करते हैं।प्रकाशन की मीडिया प्रभारी श्रेया तिवारी ने बताया कि यह पुस्तक उनके प्रकाशन और अन्य लेखकों के लिए प्रेरणादाई है और भविष्य में वे सनातन संस्कृति पर अन्य पुस्तकें भी प्रकाशित करेंगे। इस मौके पर सावन गुप्ता जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा, अभिषेक अग्रहरी एडवोकेट, अनुभव शुक्ला जिला कार्य समिति सदस्य और प्रकाशन के संचालक हार्दिक अग्रहरि उपस्थित रहे।
