चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आईपीएल 2025 के 62वें लीग मैच में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आमने-सामने थीं। मुकाबले में राजस्थान ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के बाद राजस्थान के 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने चेन्नई के दिग्गज कप्तान एमएस धोनी के पैर छुए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
धोनी ने दिया आशीर्वाद (Vaibhav Suryavanshi)
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे हाथ मिलाने के लिए आते हैं। इसी दौरान राजस्थान के वैभव सूर्यवंशी बाकी खिलाड़ियों से तो हाथ मिलाते हैं, लेकिन जैसे ही वह धोनी के पास पहुंचते हैं तो पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेते हैं। इसके बाद धोनी के चेहरे पर प्यारी स्माइल आ जाती है। माही ने वैभव को दिल खोलकर आशीर्वाद दिया।
Vaibhav Suryavanshi ने खेली शानदार पारी
मुकाबले में राजस्थान रन चेज के लिए मैदान पर थी। टीम के लिए वैभव ने सबसे बड़ी पारी खलेते हुए 33 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 57 रन स्कोर किए। वैभव ओपनिंग पर यशस्वी जायसवाल के साथ उतरे थे।
मुकाबले का हाल
मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया, जो उनके लिए बिल्कुल सही साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 187/8 रन बोर्ड पर लगाए। इस दौरान टीम के लिए ओपनिंग पर उतरे आयुष म्हात्रे ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 20 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 43 रन बनाए। इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने 42 रन स्कोर किए।
फिर रन चेज के लिए मैदान पर उतरी राजस्थान ने 17.1 ओवर में 188/4 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली। इस दौरान टीम के लिए वैभव सूर्यवंशी ने 57 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली। इसके अलावा कप्तान संजू सैमसन ने अहम योगदान देते हुए 31 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 41 रन बनाए।