Saturday , March 15 2025
Breaking News

दर्दनाक हादसा: आटा चक्की में बच्ची का हाथ और सिर कटकर अलग!

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक मासूम की हादसे में दर्दनाक मौत हो गई, जहां स्कूल में अपने दोस्तों के साथ खेलते-खेलते पहली कक्षा की एक छात्रा बाहर निकल गई. तभी वह स्कूल के पास स्थित आटा चक्की मिल पर पहुंच गई. जहां आटा चक्की मशीन की बेल्ट में फंसकर उसकी मौत हो गई. बच्ची चक्की में इतनी बुरी तरह फंसी कि उसका सिर और हाथ कटकर धड़ से अलग हो गया. आनन-फानन में परिजनों ने बच्ची के शव को दफनाया. मृतक बच्ची की पहचान मोतीपुर प्रखंड की रहने वाली चांदनी खातून के रूप में हुई है, जो उत्क्रमित मध्य विद्यालय, परसौनी नाथ उर्दू की पहली कक्षा की छात्रा थी. इस हादसे के बाद स्कूल में अफरा तफरी मच गई.

घटना के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. छात्रा के पिता मोहम्मद एजाज ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस दो बार घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. हालांकि परिजनों ने बगैर पोस्टमार्टम के ही शव को दफना दिया. बताया जा रहा है कि सोमवार को स्कूल से दिन के करीब 12 बजे वह आधा दर्जन साथियों के साथ स्कूल कैंपस से बाहर निकल गयी और खेलते-खेलते बगल के आटा चक्की में चली गयी। जिसके बाद ये दर्दनाक हादसा हो गया। उत्क्रमित मध्य विद्यालय परसौनीनाथ उर्दू में चारदीवारी है।

गेट में लोहे का ग्रिल भी लगा है। बावजूद इसके बच्चों का स्कूल कैंपस से बाहर जाना सुरक्षा पर कई सवाल खड़े करता है। बच्ची के परिजनों ने पुलिस में इसकी शिकायत की। राजेपुर ओपी अध्यक्ष राधेश्याम ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस मौके पर गई थी. बच्ची की दर्दनाक मौत हुई है, लेकिन बच्ची के परिजनों ने पोस्टमार्टम की इजाजत नहीं दी है. शुरुआती जांच में विद्यालय प्रबंधन की चूक सामने आ रही है। पुलिस ने कहा कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक से इसे लेकर पूछताछ की जायेगी। वहीं घटना के बाद मृतक बच्ची के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

About NW-Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *