हैदराबाद. मामला तेलंगाना की राजधानी दिल्ली से सामने आई है. महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर को उनकी ही कंपनी में काम करने वाले एक शख्स से मोहब्बत हो गई. दो साल की जान पहचान इतनी गाढ़ी हो गई कि उन्होंने शादी करने का फैसला तक कर लिया. शादी के बाद कुछ दिनों तक सबकुछ ठीक-ठाक था, लेकिन उसके बाद हालात बिगड़ने लगे और आखिरकार दुखद अंजाम तक पहुंच गया. जानकारी के अनुसार, तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में पति के कथित उत्पीड़न से परेशान एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर महिला ने दुनिया ही छोड़ दी. पुलिस ने मंगलवार को इस घटना के बारे में जानकारी दी.
पुलिस के मुताबिक, महिला और उसके पति ने परिवारों की सहमति से छह महीने पहले ही गोवा में लव मैरिज किया था. आरोप है कि शादी के कुछ दिनों बाद से ही संबंधों में दुराव आना शुरू हो गया था. इस तरह हैदराबाद में मोहब्बत और गोवा में शादी के बाद हैदराबाद में ही इस संबंध का अंत भी हो गया. पुलिस ने बताया कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर महिला की मां और आरोपी की सास ने अपनी शिकायत में अपने दामाद पर गंभीर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि उनका दामाद उनकी बेटी पर उनके नाम पर रजिस्टर्ड मकान का ऑनरशिप अपने नाम करने के लिए दबाव डाल रहा था. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उत्पीड़न सहन न कर पाने के कारण उनकी बेटी ने दुनिया ही छोड़ दी.
पुलिस ने बताया कि महिला और उसका पति दोनों एक ही सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करते थे और पिछले दो सालों से एक-दूसरे को जानते थे. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, रविवार रात को टीवी रिमोट को लेकर दंपति के बीच बहस हुई थी. इसके बाद पति घर से चला गया. रायदुर्गम पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि अगली सुबह जब वह लौटा तो उसने अपनी पत्नी को मृत पाया, जिसने अपने कमरे में फांसी लगा ली थी. इस बीच, महिला के परिवार के सदस्यों ने मीडिया को बताया कि उसके पति द्वारा अतिरिक्त दहेज के लिए भी उसे परेशान किया जा रहा था.