Breaking News

क्षत्रिय महासभा की मासिक बैठक हुई संपन्न

बांदा। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा बांदा के जिला अध्यक्ष श्री राम सिंह कछवाह (सिंधन कला) जी की अध्यक्षता में मासिक बैठक, पंचवटी आश्रम कार्यालय (साहब तालाब के सामने) जेल रोड बांदा में सम्पन्न हुई। बैठक के पूर्व वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप महाराज जी एवं मर्यादा पुरुषोत्तम राम जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर पूजन किया गया और सभी से सामुहिक प्रार्थना की, तत्पश्चात् बैठक प्रारंभ हुई, बैठक में प्रमुख रूप से अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा बांदा के प्रस्तावित छात्रावास निर्माण हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम को सर्वसम्मति से अंतिम रूप दिया गया, दिनांक – २३.३.२०२६, दिन – रविवार को प्रातः १० बजे से अपराह्न २बजे तक कराने की सहमति बनी, सभी आत्मीय क्षत्रिय बन्धुओं की आमंत्रण भेजा जाएगा, समाज के कार्यकर्ता व्यक्तिगत रूप सभी को आमंत्रित करने जायेंगे, फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम, प्रिंट मीडिया, न्युज पेपर के माध्यम से भूमि पूजन कार्यक्रम को प्रचारित प्रसारित किया जाएगा, और सभी से अनुरोध किया जाएगा कि इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक क्षत्रिय बन्धु पधारे, जिससे कि भूमि पूजन के कार्यक्रम को दिव्यता एवं भव्यता प्रदान किया जा सके बैठक में प्रस्तावित छात्रावास निर्माण हेतु समर्पण निधि में सहयोग हेतु समाज के बन्धुओं से सम्पर्क लगातार करते रहे, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा बांदा के कार्यकर्ता। बैठक का संचालन महासचिव शान्ति भूषण सिंह गौतम जी ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापित किया जिला अध्यक्ष श्री राम सिंह कछवाह जी ने, कल्याण मंत्र के साथ बैठक का समापन हुआ। बैठक में शामिल रहे – श्री रमजोर सिंह चंदेल (संरक्षक), श्री राम सिंह कछवाह (सिंधन कला) अध्यक्ष, श्री पी के सिंह (मीडिया प्रभारी), श्री बलराम सिंह (बसहरी), श्री गोरेलाल सिंह गौतम, श्री राजेश सिंह (अध्यक्ष, बड़ोखर ब्लाक), श्री अभिषेक सिंह (काहरा), श्री अटल सिंह परिहार, श्री वीरेन्द्र सिंह (से नि सुबेदार मेजर), श्री धीरेन्द्र सिंह गौर (कोषाध्यक्ष) पिपरहरी, श्री बालेन्द्र सिंह गौतम (उपाध्यक्ष), श्री शिव प्रताप सिंह गौर, कुंवर बहादुर सिंह परिहार (उपाध्यक्ष), श्री सबल सिंह (पूर्व क्रीड़ा अधिकारी), श्री शिव मोहन सिंह (महोखर), श्री रणजीत सिंह (उपाध्यक्ष), श्री राम जियावन सिंह गौतम (उपाध्यक्ष), श्री रामनरेश सिंह कछवाह (उपाध्यक्ष), श्री राम नरेश सिंह चौहान, शान्ति भूषण सिंह गौतम (पचनेही) महासचिव।

About NW-Editor

Check Also

कल्लू सिंह राजपूत का शायरों,कवियों ने किया सम्मान

  बांदा। मंगलवार की शाम शहर के सारंग होटल में भारती जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *