बांदा। महाकुम्भ-2025 के सफल समापन के उपरांत मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ की इच्छानुरुप त्रिवेणी संगम के पवित्र जल का आमजनमानस एवं श्रद्धालुओं में सभी जनपदों में वितरण किया जा रहा है इसी क्रम में आज दिनांक 05.03.2025 को पुलिस लाइन में श्रद्धालुओं के लिए पवित्र जल का वितरण किया गया । बता दें कि जनपद बांदा से महाकुंभ में प्रयागराज ड्यूटी पर लगे फायर टेण्डर में ड्यूटी से वापस आते समय लगभग 4500 लीटर संगम का पवित्र जल बांदा लाया गया था । आज पुलिस लाइन में राधा-कृष्ण मंदिर प्रांगण में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री शिवराज, क्षेत्राधिकारी नरैनी श्रीमती अंबुजा त्रिवेदी व मुख्य अग्निशमन अधिकारी श्री मुकेश कुमार द्वारा पवित्र जल के विधिवत पूजन अर्चन के उपरांत श्रद्धालुओं को जल वितरित किया गया ।
